बिहार चुनाव के तारीखों का ऐलान होते ही सूबे में राजनीति तेजी से बदलते नजर आ रही है। वहीं शुक्रवार को बिहार की राजनीति में एक बड़ा मोड़ आया है, भोजपुरी एक्टर और सिंगर पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने जन सुराज अभियान के प्रमुख प्रशांत किशोर से मुलाकात की। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर से मिलने के बाद ज्योति सिंह ने कहा कि, मैं यहां चुनाव लड़ने या टिकट मांगने नहीं आई हूं, मैं यह सुनिश्चित करने आई हूं कि किसी और महिला को मेरे जैसा अन्याय न सहना पड़े।
ज्योति सिंह ने प्रशांत किशोर से की मुलाकात
भोजपुरी सिंगर और एक्टर पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह से मिलने के बाद जन सुराज के मुखिया प्रशांत किशोर ने कहा कि ज्योति जी एक बिहारी महिला के तौर पर उनसे मिलने आई थीं। उन्होंने कहा, “हमने उनकी पूरी बात ध्यान से सुनी। उन्होंने कहीं भी यह नहीं कहा कि वह चुनाव लड़ना चाहती हैं या टिकट चाहती हैं। मुझे लगा कि उनका मकसद चुनाव नहीं, बल्कि अपने साथ हुए अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना है।”
#WATCH | Patna, Bihar: After Bhojpuri singer-actor Pawan Singh's wife, Jyoti Singh met him, Jan Suraaj Founder Prashant Kishor says, "Jyoti ji came here as a Bihari, as a woman...We listened to her. First, she has not said anything about contesting the election. I felt that… pic.twitter.com/Y0Uv7UnO8k
— ANI (@ANI) October 10, 2025
प्रशांत किशोर ने बताया कि ज्योति सिंह ने कहा कि वह चाहती हैं कि उनके साथ जैसा व्यवहार हुआ, वैसा किसी और महिला के साथ बिहार में न हो। वह जन सुराज से सिर्फ सहयोग चाहती हैं।उन्होंने आगे कहा, “मैंने उन्हें साफ बताया कि उनके निजी या पारिवारिक मामलों में मेरी कोई भूमिका नहीं है, लेकिन अगर बात उनकी सुरक्षा या लोकतांत्रिक अधिकारों की हो, तो उन्हें डरने की ज़रूरत नहीं है। जन सुराज उनके साथ खड़ा रहेगा। उन्हें कानूनी तरीके से अपनी लड़ाई लड़नी चाहिए।”
उन्होंने यह भी कहा, “पवन सिंह मेरे दोस्त हैं, इसलिए मैं उनके निजी मामले पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता। लेकिन अगर ज्योति जी मेरे पास आईं और अपनी बात रखी, तो एक सामाजिक जिम्मेदारी के नाते उनका पक्ष सुनना मेरा कर्तव्य था। उन्होंने मुझसे किसी तरह की कोई मांग नहीं की।”
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।