Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान पूरा होने के बाद सियासी बयानबाजी और तेज हो गई है। सोमवार (10 नवंबर) को RJD नेता तेजस्वी यादव ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और NDA पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय बीजेपी और NDA नेता सिर्फ जुमलेबाजी कर रहे हैं। लेकिन बिहार के भविष्य के लिए ठोस योजना सामने नहीं रख पा रहे हैं।
11 साल में बिहार नहीं बदला, अब नए सपने दिखा रहे- तेजस्वी
तेजस्वी ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि वे बिहार में कई चुनावी सभाएं कर रहे हैं, लेकिन यह नहीं बता पा रहे कि अगले पांच सालों में राज्य को कैसे आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा, "PM बिहार आए, इतनी रैलियां कीं, कम से कम यह तो बता दें कि अगले 5 साल में बिहार को कैसे आगे बढ़ाएंगे। 11 साल से केंद्र में PM और बिहार में 20 साल से नीतीश जी हैं, फिर भी बिहार पिछड़ा हुआ है।"
PM कौन सा वेब सीरीज देख रहे?
वहीं, कुछ सभाओं में PM मोदी द्वारा RJD के खिलाफ रंगदारी वाले भोजपुरी गाने का जिक्र किया गया था। इसपर तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा, "प्रधानमंत्री किस तरह के गाने गा रहे हैं? ये कौन सी वेब सीरीज देख रहे हैं? इतना समय कहां से मिलता है? बिहार की बात करिए… विकास की बात करिए।" तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री विकास की बात कम करते हैं, लेकिन विरोधियों पर तंज कसते ज्यादा हैं।
तेजस्वी ने आरोप लगाया कि PM मोदी विपक्ष पर आरोप लगाते हैं, लेकिन अपने सहयोगी नेताओं पर कोई सवाल नहीं उठाते। उन्होंने नाम लेकर कहा, "क्या PM ने सम्राट चौधरी, दिलीप जायसवाल, मंगल पांडे पर भ्रष्टाचार के सवाल पूछे? उनसे सवाल क्यों नहीं करते!" तेजस्वी ने दावा किया कि उन्होंने लाखों कलम छात्रों में बांटे, लेकिन PM को यह नहीं दिखा।
PM अपराधियों के साथ मंच साझा कर रहे - तेजस्वी
तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री खुद उन नेताओं के साथ मंच साझा करते हैं जिन पर गंभीर आरोप हैं। उन्होंने मोदी पर हमला करते हुए कहा "क्या PM को हुलास पांडे, मनोरमा देवी, सुनील पांडे, अनंत सिंह साधु- महात्मा लगते हैं? बताएं क्या ये लोग महात्मा हैं?" उन्होंने कहा कि सृजन घोटाले के आरोपी विपिन शर्मा को भी विशेष पास देकर बुलवाया और पीठ ठोके। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "वाह रे प्रधानमंत्री जी… कथनी और करनी में कितना अंतर है, थोड़ा सा भी तो लज्जा आना चाहिए!"
तेजस्वी ने चुनाव आयोग पर भी गंभीर सवाल उठाए और कहा कि आयोग निष्पक्ष नहीं दिख रहा। उन्होंने कहा, "पहले चरण का चुनाव 6 नवंबर को हुआ था। आज 10 नवंबर हो गया। अभी तक वोटिंग डेटा सार्वजनिक नहीं किया गया।" उन्होंने आरोप लगाया कि BJP गलत काम करती है और चुनाव आयोग पर्दा डाल देता है। "चुनाव आयोग अब मर चुका है… सिर्फ एक औजार बन गया है।"
पहले चरण के मतदान के बाद राजनीतिक तापमान और बढ़ गया है। NDA जहां भारी बहुमत का दावा कर रहा है। वहीं 'महागठबंधन' भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और सिस्टम की नाकामी के मुद्दों पर आक्रामक है।