Bihar Assembly Elections 2025 : प्रशांत किशोर ने बिहार चुनाव को लेकर कर दिया बड़ा दावा किया है। प्रशांत किशोर ने कहा कि विधानसभा चुनाव में बिहार का असली मुकाबला सिर्फ एनडीए और जन सुराज के बीच होगा। उन्होंने दावा किया कि जनता अब पारंपरिक गठबंधनों से ऊब चुकी है और बदलाव चाहती है। जन सुराज बिहार के मुद्दों और जनता की उम्मीदों को लेकर मैदान में है, जबकि बाकी पार्टियां सिर्फ सत्ता की राजनीति में उलझी हैं।
महागठबंधन पर बोला तीखा हमला
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने महागठबंधन पर तीखा हमला बोला है। प्रशांत किशोर ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बिहार में सिर्फ इसलिए सक्रिय दिखे क्योंकि वे राजद पर दबाव बनाकर ज्यादा सीटें लेना चाहते थे। बिहार या यहां के असली मुद्दों से उनका कोई खास लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन कभी वास्तव में एकजुट नहीं था। राजद और कांग्रेस इस चुनाव में 11 सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रही हैं। राजद की राजनीति हमेशा से ऐसी रही है, वह किसी भी सहयोगी दल के साथ बराबरी का व्यवहार नहीं करती। पिछले 20 सालों से कांग्रेस के साथ भी वही रवैया अपनाया गया है। आज बिहार में कांग्रेस की जो स्थिति है, वह इसी का नतीजा है।
पीएम मोदी के दौरे पर कही ये बात
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया बिहार दौरे पर भी प्रशांत किशोर ने टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी पिछले चार महीनों से लगातार बिहार आ रहे हैं, यह कोई नई बात नहीं है। लेकिन उन्हें यह बताना चाहिए कि भाजपा ने बिहार में अपने 110 उम्मीदवारों में से कितने अति पिछड़ा वर्ग (EBC) के नेताओं को टिकट दिया है।” उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीति में अब जनता जागरूक हो रही है और सिर्फ भाषणों या वादों से काम नहीं चलेगा। नेताओं को अपने काम और समाज के कमजोर वर्गों के प्रति वास्तविक प्रतिबद्धता दिखानी होगी।
सीएम नीतीश कुमार पर जनसुराज के मुखिया ने सीधा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार चुनावी मैदान में उतरते हैं, तो यह बिहार की जनता के लिए सबसे अच्छा मौका होगा। लोग खुद देख पाएंगे कि अब नीतीश कुमार मानसिक और शारीरिक रूप से कितने कमजोर हो चुके हैं। प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि जैसे सात लोगों की हत्या के आरोपी और सातवीं पास सम्राट चौधरी को बिहार की जनता पर थोप दिया गया है, उसी तरह अब भाजपा नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाकर आगे कर रही है ताकि पीछे से राज्य पर नियंत्रण रख सके। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता सब कुछ देख रही है और आने वाले चुनाव में इसका जवाब जरूर देगी।
सरकार बनाने का किया दावा
जब एनडीए नेताओं ने यह कहा कि बिहार चुनाव 2025 की लड़ाई में जन सुराज का कोई असर नहीं है, तो जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने पलटवार किया। उन्होंने कहा, “अगर जन सुराज वाकई कहीं नहीं है, तो फिर भाजपा हमारे उम्मीदवारों पर चुनाव न लड़ने का दबाव क्यों बना रही है?” प्रशांत किशोर ने आत्मविश्वास से कहा कि 14 नवंबर को इतिहास रचा जाएगा। उन्होंने दावा किया कि इस बार बिहार की जनता बदलाव लाने के लिए तैयार है और जन सुराज ही राज्य में नई सरकार बनाएगा।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।