Bihar Chunav 2025 : बिहार में मनाए जाने वाला सबसे पड़े पर्व छठ पूजा का समापन के बाद सूबे में चुनावी प्रचार एक बार फिर जोर पकड़ लिया है। पहले फेज के वोटिंग में अब कुछ ही दिनों का समय बचा हुआ है। वहीं पहले फेज के वोटिंग से पहले राष्ट्रीय जनता दल ने बड़ा एक्शन लिया है। बता दें कि सोमवार यानी 27 अक्टूबर को राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार विधानसभा चुनाव में वोटिंग से पहले 27 नेताओं को 6 सालों के लिए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इसमें कई नेता ऐसे हैं जो आरजेडी छोड़कर दूसरी पार्टी में शामिल हो गए हैं।
राष्ट्रीय जनता दल ने 27अक्टूबर की शाम लेटर जारी कर कहा है कि ये सभी 27 राजद के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव अभियान में संलिप्त हैं। कुछ निर्दलीय भी चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं। इसी वजह से आरजेडी ने इन पर एक्शन लिया है। 27 नेताओं में परसा विधायक छोटे लाल राय, गोविंदपुर विधायक मोहम्मद कामरान, 4 पूर्व विधायक और एक पूर्व MLC है।
इन नेताओं का दिखाया गया बाहर का रास्ता
निष्कासित किए गए नेताओं में परसा विधायक छोटेलाल राय, महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष रितु जायसवाल, विधायक मोहम्मद कामरान और पूर्व विधायक राम प्रकाश महतो जैसे नाम हैं। इनके अलावा, कटिहार से पूर्व विधायक राम प्रकाश महतो, मुजफ्फरपुर से पूर्व विधायक अनिल सहनी, बड़हरा से पूर्व विधायक सरोज यादव, मुजफ्फरपुर से पूर्व विधान पार्षद गणेश भारती को पार्टी से निकाल बाहर किया है। ये आरजेडी के वो बागी हैं जो आरजेडी में रहते हुए निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे थे या इनके खिलाफ पार्टी के विरोध में प्रचार करने का आरोप लगा था।
परसा से छोटे लाल राय का राजद ने टिकट काट दिया। लाल राय की जगह आरजेडी ने करिश्मा राय को टिकट दे दिया। जिसके बाद छोटे लाल राय जदयू में शामिल हो गए। जदयू के टिकट पर अब वे चुनावी मैदान में उतरे हैं। बता दें कि तेजप्रताप यादव की साली हैं डॉ. करिश्मा राय परसा।
बता दें कि 40% से ज्यादा मौजूदा विधायकों के टिकट कटने से आरजेडी के भीतर असंतोष बढ़ गया है, जिसके चलते कई विधायकों ने दलबदल किया है. पार्टी 243 विधानसभा सीटों में से 143 पर चुनाव लड़ रही है। आरजेडी ने चुनाव से पहले 27 बागियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है, लेकिन उसकी मुश्किलें अभी भी कम नहीं हुई हैं। क्योंकि महागठबंधन की तकरीबन सभी पार्टियों ने एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में प्रत्याशी बनाया है।
निष्कासित नेताओं की लिस्ट
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।