Bihar Assembly Elections : बिहार की सियासत इन दिनों गर्माती जा रही है। बिहार के रोहतास जिले के सासाराम में राहुल गांधी का पुतला फूंकने के लिए बीजेपी के 2 पूर्व विधायक आपस में ही लड़ पड़े। इसको लेकर बात इतनी बढ़ गई कि एक नेता ने दूसरे को "चोट्टा" और "बेईमान" तक कह डाला। यह मामला वहां के कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों के लिए हैरान करने वाला था।
BJP के दो पूर्व विधायक आपस में भिड़े
दरअसल, शुक्रवार को सासाराम शहर के न्यू एरिया मोड़ पर भाजपा के पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया अपने समर्थकों के साथ राहुल गांधी का पुतला फूंक रहे थे। तभी वहां सासाराम के ही पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद पहुंचे और उन्होंने आपत्ति जताई। उनका कहना था कि पुतला कांग्रेस कार्यालय के गेट पर ही फूंका जाना चाहिए। इसी को लेकर दोनों नेताओं में तीखी नोकझोंक हो गई और दोनों लड़ पड़े।
दोनों के बीच विवाद चल ही रहा था कि जवाहर प्रसाद जलते हुए पुतले को लेकर भागे और सीधे कांग्रेस कार्यालय के गेट पर पहुंचकर पुतले को जला दिया। इससे नाराज रामेश्वर चौरसिया भी अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंच गए। स्थिति इतनी बिगड़ी कि दोनों नेताओं के बीच तीखे शब्दों का बहस शुरू हो गया और भाजपा कार्यकर्ता हक्का-बक्का रह गए।
इस दौरान चेनारी से भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम भी मौके पर मौजूद थे। उन्होंने दोनों पक्षों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन कार्यकर्ताओं का गुस्सा कांग्रेस पर ही निकला और कांग्रेस कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी हुई। आखिरकार, पुतला वहीं जलाया गया और भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ कड़ी नाराजगी जताई।
राहुल-तेजस्वी की रैली में हुआ था विवाद
दरअसल, बुधवार को राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ अपशब्द कहे गए थे। इसका वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इसके बाद से बीजेपी कार्यकर्ताओं में गुस्सा भड़क गया और जगह-जगह विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। कार्यकर्ता इस मुद्दे को लेकर सड़कों पर उतर आए और अजीबोगरीब तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
आपको बता दें कि पीएम मोदी की मां को गाली देने वाले मामले को लेकर राजधानी पटना में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा किया है। इस दौरान दोनों ओर से खूब लाठी-डंडे चले और भाजपा व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट की स्थिति बन गई। मारपीट में मंत्री विपिन झा और पूर्व जिलाध्यक्ष परवेज़ अहमद गंभीर रूप से घायल हो गए, यहां तक कि सर भी फट गया। वहीं, दिनेश शंकर दास समेत कई अन्य कार्यकर्ताओं को भी चोटें आईं। टकराव इतना बढ़ गया कि कई गाड़ियों और ट्रकों के शीशे तक फूट गए, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।