RJD के बागी नेता मदन शाह की भविष्यवाणी हुई सच, बोले थे - 'राजद 25 सीट पर सिमट जाएगी…' हुआ भी कुछ ऐसा

Bihar Election Result 2025: मदन शाह मधुबन विधानसभा क्षेत्र से RJD टिकट के दावेदार थे। उनका कहना था कि उनसे टिकट के बदले पैसे मांगे गए थे। लेकिन जब उन्होंने पैसे देने से मना किया तो उनका टिकट काटकर संतोष कुशवाहा से पैसे लेकर उनको दे दिया गया

अपडेटेड Nov 16, 2025 पर 10:30 PM
Story continues below Advertisement
Bihar Election Result: RJD बागी नेता मदन शाह की भविष्यवाणी हुई सच

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों ने कई दावों, आरोपों और भविष्यवाणियों को ध्वस्त कर दिया, लेकिन एक बात बिल्कुल सच साबित हुई, और वह है RJD के बागी नेता मदन शाह का दावा। इस बार राष्ट्रीय जनता दल महज 25 सीटों पर सिमट गई, और ठीक यही भविष्यवाणी मदन शाह ने टिकट बंटवारे के समय कैमरे के सामने रोते हुए की थी।

कौन हैं मदन शाह और क्यों हुआ था विवाद?

मदन शाह मधुबन विधानसभा क्षेत्र से RJD टिकट के दावेदार थे। उनका कहना था कि उनसे टिकट के बदले पैसे मांगे गए थे। लेकिन जब उन्होंने पैसे देने से मना किया तो उनका टिकट काटकर संतोष कुशवाहा से पैसे लेकर उनको दे दिया गया।


टिकट नहीं मिलने के बाद मदन शाह लालू-राबड़ी आवास के बाहर विरोध करते हुए फूट-फूटकर रोए, यहां तक कि अपने कपड़े भी फाड़ लिए, और वहीं मीडिया के कैमरों के सामने उन्होंने कहा था, "राजद 25 सीट पर सिमट जाएगी… तेजस्वी बहुत घमंडी हैं, किसी से मिलते ही नहीं… संजय यादव टिकट बेच रहा है।"

उनका यह बयान उस समय खूब वायरल हुआ था, लेकिन अब चुनाव नतीजों के बाद यह वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।

ठीक वही हुआ जैसा मदन शाह ने कहा था

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में RJD का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। RJD सिर्फ 25 सीटें ही जीत पाई, वहीं कांग्रेस 6 पर सिमटी, महागठबंधन कुल मिलाकर बुरी तरह पिछड़ गया।

यानी, RJD ठीक उसी संख्या पर आकर रुक गई, जैसा मदन शाह ने भविष्यवाणी की थी। ऐसे में लोग कह रहे हैं कि मदन शाह ने जो कहा था, वही हुआ!

जिस मधुबन सीट से मदन शाह टिकट चाहते थे, वहां परिणाम भी काफी दिलचस्प रहा, BJP के राणा रंधीर ने 86,002 वोट पाकर विजयी हुए। वहीं, RJD से संतोष कुशवाहा की पत्नी संध्या रानी 80,510 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रही। यानी, जिस सीट पर RJD ने मदन शाह को किनारे किया, वहा भी पार्टी जीत नहीं पाई।

संजय यादव पर भी लगाए थे गंभीर आरोप

मदन शाह ने उस समय साफ कहा था कि RJD का टिकट संजय यादव पैसे लेकर बेच रहे है। तेजस्वी यादव कार्यकर्ताओं की बात सुनते ही नहीं, पार्टी अंदर से घमंड और भ्रष्टाचार में डूबी है। चुनाव के बाद RJD की हार और परिवार में चल रहे विवाद ने मदन शाह के इन आरोपों को और ज्यादा हवा दे दी है।

चुनाव परिणाम के दिन जैसे ही RJD 25 सीटों पर रुक गई, सोशल मीडिया पर मदन शाह का रोते-बिलखते बयान वाला वीडियो तेजी से वायरल हो गया।

'कल मम्मी-पापा भी रो रहे थे' भावुक हुईं लालू की बेटी रोहिणी, कहा- पिताजी हमेशा हमारे साथ हैं

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।