Bihar Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए बिहार की 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' का शुभारंभ कर दिया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार की 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में सीधे 10,000-10,000 रुपये यानी कुल 7,500 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। अधिकारियों ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को 'आत्मनिर्भर' बनाना है। उन्हें स्वरोजगार तथा रोजगार के साधनों के माध्यम से सशक्त बनाना है।
अधिकारियों ने यह भी बताया कि शुरुआती चरण में 10,000 रुपये की राशि दी जाएगी। लेकिन अगले चरण में 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता दिए जाने की संभावना है। प्रधानमंत्री मोदी 'वीडियो कॉन्फ्रेंस' के जरिए इस समारोह में शामिल हुए।
यह योजना सामुदायिक भागीदारी पर आधारित होगी। स्वयं सहायता समूहों से जुड़े विशेषज्ञ उन्हें ट्रेनिंग प्रदान करेंगे ताकि वे अपने प्रयासों में सफल हो सकें। उनके उत्पादों की बिक्री में सहायता के लिए राज्य में 'ग्रामीण हाट' को और विकसित किया जाएगा।
अधिकारियों ने कहा कि केंद्र और बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकारों ने राज्य में आगामी चुनावों के मद्देनजर कई विकास और कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की है क्योंकि सत्तारूढ़ गठबंधन राज्य में सत्ता बरकरार रखने के लिए प्रयासरत है।
पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "नवरात्रि के इस पावन पर्व में आप सबका आर्शीवाद हम सबके लिए एक बहुत बड़ी शक्ति है। मैं आज आपका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं और आज से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना शुरू की जा रही है। इस योजना से अब तक 75 लाख बहने जुड़ चुकी हैं अभी एक साथ इन बहनों के खाते में 10,000-10,000 रुपए भेजे गए हैं।"
पीएम मोदी ने कहा, "अगर हमने 11 साल पहले जब आपने मुझे प्रधान सेवक के रूप में सेवा का अवसर दिया, तब जनधन का संकल्प न लिया होता, और जनधन योजना के तहत बहन-बेटियों के बैंक खाते न खुलवाए होते, और बैंक खाते को मोबाइल से न जोड़ा होता...तो क्या आज हम ये पैसे आपके बैंक खाते में भेज पाते? पहले एक प्रधानमंत्री ने कहा करते थे कि दिल्ली से अगर एक रुपया भेजा जाता है, तो सिर्फ 15 पैसा पहुंचता है, 85 पैसे कोई पंजा मार लेता है। आज ये जो 10–10 हजार रुपये भेजे गए हैं, इन्हें कोई लूट नहीं सकता।"
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस महीने की शुरुआत में ही मुझे 'जीविका निधि साख सहकारी संघ' शुरू करने का अवसर मिला था। अब इस व्यवस्था की ताकत 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार' योजना के साथ जुड़ जाएगी। पीएम मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना ने केंद्र सरकार के लखपति दीदी अभियान को भी नई मजबूती दी है।
उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार ने देश में 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है। अब तक 2 करोड़ से अधिक बहनें लखपति दीदी बन चुकी हैं। उन्होंने कहा कि उनकी मेहनत से गांव बदला है, समाज बदला है और परिवार का रुतबा भी बदला है।
पीएम मोदी ने कहा, "केंद्र सरकार की मुद्रा योजना, ड्रोन दीदी अभियान, बीमा सखी अभियान, बैंक दीदी अभियान... ये सब भी आपके लिए रोजगार और स्वरोजगार के अवसर बना रहे हैं। हमारा एक ही लक्ष्य है-आपके सपने पूरे हों!"
PM ने कहा, "जब बिहार में आरजेडी की सरकार थी, लालटेन का राज था, उस दौरान अराजकता और भ्रष्टाचार की सबसे ज्यादा मार बिहार की महिलाओं ने ही झेली है। वो दिन याद कीजिए जब बिहार की सड़कें टूटी-फूटी होती थीं, पुल-पुलिया का नामोनिशान नहीं था। तब सबसे ज्यादा तकलीफ किसे होती थी? बाढ़ में परेशानी इतनी बढ़ जाती थी कि गर्भवती महिलाएं समय से अस्पताल नहीं पहुंच पाती थीं, उन्हें समय पर इलाज नहीं मिल पाता था। इन कठिन परिस्थितियों से आपको बाहर निकालने के लिए हमारी सरकार ने दिन-रात काम किया है।"