Bihar Election 2025: विपक्षी महागठबंधन की तरफ से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करने पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पलटवार किया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और सीनियर बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भ्रष्टाचार के कारण ही सीएम नीतीश कुमार पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से अलग हुए थे। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले में चार बार सजा हुई। ऐसे में तेजस्वी भ्रष्टाचार से लड़ने की बात न ही करें। उन्होंने कहा कि विपक्ष का गठबंधन लचर है।
बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, "आज हमने देखा कि उस प्रेस कॉन्फ्रेंस से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तस्वीर गायब थी। हर पार्टी का चुनाव चिन्ह वहां था, लेकिन राहुल गांधी की तस्वीर गायब थी। यह कैसा गठबंधन है?"
रविशंकर प्रसाद ने महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर सवाल उठाते हुए कहा, " बिहार में 243 सीटें हैं। जबकि महागठबंधन 255 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है। और एक सीट है, गौरा बौराम विधानसभा.... वहां से भावी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दोनों चुनाव लड़ रहे हैं। यह बहुत कमजोर गठबंधन है... आज राज्य को यह बताना जरूरी है कि लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले के चार मामलों में दोषी ठहराया गया है, जो 32.5 साल तक चले हैं।"
वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, "महागठबंधन ने 'महाभूल' किया है। उनका M-Y समीकरण अब 'मुस्लिम-यादव' के लिए नहीं बल्कि 'मुकेश सहनी-तेजस्वी यादव' के लिए है। उनका वोट बैंक अब उनसे नाराज है क्योंकि उन्हें कुछ नहीं मिलने वाला है। वे मुस्लिम समुदाय में भाजपा का डर पैदा करना चाहते हैं और उनके वोट हासिल करना चाहते हैं, लेकिन वे डरने वाले नहीं हैं....।"
बिहार के पूर्व मंत्री ने आगे कहा, "महागठबंधन में दरारें हैं, कांग्रेस ने तेजस्वी यादव और लालू यादव के सामने घुटने टेक दिए हैं। कांग्रेस बड़े-बड़े दावे कर रही थी, लेकिन अब उसका कोई अस्तित्व नहीं है और अंत में लालू यादव के चरणों में गिर गई और तेजस्वी यादव को सीएम चेहरा घोषित कर दिया। लेकिन यह एनडीए है जो जीतेगा...।"
गहलोत ने यह भी बताया कि यदि ‘इंडिया’ गठबंधन (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) की सरकार बनती है तो विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी एक उपमुख्यमंत्री होंगे। उन्होंने कहा कि सहनी के साथ पिछड़े वर्ग से आने वाले एक अन्य नेता को भी उपमुख्यमंत्री पद दिया जाएगा। माना जा रहा है कि दूसरा डिप्टी सीएम कांग्रेस के कोटे से होगा।