Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चल रही लंबी खींचतान और बैठकों के बाद, आखिरकार विपक्षी महागठबंधन ने आज अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार के नाम का औपचारिक ऐलान कर दिया है। महागठबंधन ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और राघोपुर सीट से उम्मीदवार तेजस्वी यादव को अपना मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किया है, जबकि विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के मुकेश सहनी को उप-मुख्यमंत्री (डिप्टी CM) पद का उम्मीदवार बनाया गया है।
CM फेस पर सहमति, सीटों पर अभी भी जंग जारी
महागठबंधन ने भले ही CM चेहरा घोषित करके एकता का संदेश दिया हो, लेकिन सीट बंटवारे को लेकर उनकी अंदरूनी कलह अभी भी खत्म नहीं हुई है। सीट शेयरिंग विवाद के कारण महागठबंधन के घटक दलों ने 243 सीटों के लिए कुल 253 उम्मीदवार उतार दिए हैं, जो कुल सीटों से 10 ज्यादा हैं, जो यह दिखाती है कि RJD, कांग्रेस, CPI(ML) लिबरेशन, CPI, CPM और VIP वाले इस गठबंधन में सहमति की भारी कमी है। कई सीटों पर RJD और कांग्रेस के बीच विवाद बना हुआ है।
NDA vs महागठबंधन: बिहार का चुनावी मैदान तैयार
बिहार का चुनावी मुकाबला अब दो स्पष्ट खेमों के बीच है, लेकिन महागठबंधन के सामने कई चुनौतियां है। एक तरफ NDA है, जिसने अपनी 243 सीटों पर एकजुट उम्मीदवार उतारे हैं। CM चेहरे पर एकजुट होकर महागठबंधन 'बदलो सरकार, बचाओ बिहार' के नारे के साथ प्रचार कर रहा है। वे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के जरिए NDA पर वोट काटने का आरोप लगा रहे हैं।
हालांकि, गठबंधन के भीतर का झगड़ा और AIMIM (सीमांचल-मिथिलांचल की 25 सीटों पर) तथा जन सुराज (सभी 243 सीटों पर) जैसे बाहरी खिलाड़ियों के मैदान में होने से महागठबंधन के वोट जाति-संवेदनशील क्षेत्रों में बंटने का खतरा है। CPI नेता डी राजा ने कहा है कि उनका लक्ष्य BJP-RSS को हराना है, और वे बिहार चुनाव को 2029 के लोकसभा चुनाव की तैयारी के तौर पर देख रहे हैं।