बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान में एक महीने से भी कम समय बचा है, ऐसे में धोरैया प्रखंड के बटसार गांव के कम से कम पांच निवासी यह देखकर हैरान रह गए कि उन्हें वोटर लिस्ट में "मृत" बता दिया गया। शुक्रवार को गांव के बूथ नंबर 216 के निवासी बीडीओ अरविंद कुमार के पास एक ज्ञापन लेकर पहुंचे, जिसमें कहा गया था, "साहब, हम जिंदा हैं।" ये वोटर हैं, मोहन साह (क्रम संख्या 2), संजय यादव (क्रम संख्या 175), रामरूप यादव (क्रम संख्या 211), नरेंद्र कुमार दास (क्रम संख्या 364) और विष्णुवर प्रसाद (क्रम संख्या 380)।