Get App

लाइव ब्लॉग

Akhilesh Nath Tripathi NOVEMBER 07, 2025 / 12:43 PM IST

Bihar Chunav Live: आरजेडी प्रत्याशी भाई वीरेंद्र पर मतदान के दौरान सुरक्षा कर्मी को धमकाने का आरोप, FIR दर्ज

Bihar Election 2025 Live: बिहार विधानसभा के लिए पहले चरण के मतदान में गुरुवार (6 नवंबर) को 3.75 करोड़ से अधिक मतदाताओं में से 64.69 फीसदी ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। यह राज्य में अब तक का सबसे अधिक वोटिंग प्रतिशत है। सभी राजनीतिक पार्टियां अब दूसरे चरण के चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं

Bihar Election 2025 Live: बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार (6 नवंबर) को 121 सीटों पर लगभग 65 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर इतिहास रच दिया। यह राज्य के चुनावी इतिहास में अब तक का सबसे अधिक मतदान प्रतिशत है। इस ऐतिहासिक मतदान ने लगभग 20 वर्षों से सत्ता पर काबिज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और विपक्षी महागठबंधन के बीच 'सुशासन बनाम सबको नौकरी' की

Bihar election 2025 live updates: पहले चरण में 18 जिलों के कुल 121 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान समाप्त हो चुका है
Bihar election 2025 live updates: पहले चरण में 18 जिलों के कुल 121 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान समाप्त हो चुका है
NOVEMBER 07, 2025 / 12:43 PM IST

Bihar election 2025 live updates: भाई वीरेंद्र पर मतदान के दौरान सुरक्षा कर्मी को धमकाने का आरोप, मामला दर्ज

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के मनेर विधानसभा सीट से उम्मीदवार भाई वीरेंद्र के खिलाफ मतदान ड्यूटी में तैनात सुरक्षा कर्मी को धमकाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। दानापुर-2 के एसडीपीओ अमरेंद्र कुमार झा ने बताया कि RJD नेता पर गुरुवार को उस समय दुर्व्यवहार करने और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देने का आरोप लगा, जब एक सुरक्षा कर्मी एक वृद्ध महिला मतदाता की उनका मतदान केंद्र खोजने में सहायता कर रहा था।

उन्होंने कहा, "मनेर विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार भाई वीरेंद्र ने सुरक्षा कर्मी के साथ दुर्व्यवहार किया और उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।" एसडीपीओ के अनुसार, संबंधित सुरक्षा कर्मी की लिखित शिकायत के आधार पर ‘‘आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन और ड्यूटी पर तैनात सरकारी कर्मचारी को धमकाने’’ के आरोप में राजद नेता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

भाई वीरेंद्र इस सीट से पुनः निर्वाचित होने की कोशिश कर रहे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 6 नवंबर को 121 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ। राज्य में अब तक का सर्वाधिक लगभग 65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जिसमें 3.75 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

    NOVEMBER 07, 2025 / 12:20 PM IST

    Bihar election 2025 live updates: नीतीश कुमार ने ऐतिहासिक वोटिंग पर बिहावासियों को दी बधाई

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहारवासियों को ऐतिहासिक वोटिंग पर बधाई दी हैनीतीश ने शुक्रवार को X पर लिखा, "पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान के लिए बिहार के लोगों का हृदय से धन्यवादपिछले वर्षों में बिहार ने अभूतपूर्व तरक्की की हैअब समय है बिहार को सबसे ज्यादा विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल करने कालोकतंत्र में मतदान केवल हमारा अधिकार ही नहीं, दायित्व भी हैबिहार के लोगों से आग्रह है कि आने वाली 11 तारीख को दूसरे चरण में भी इसी उत्साह के साथ मतदान करें, ताकि बिहार और आगे बढ़ेसबका सम्मान हो, सबका विकास हो"

      NOVEMBER 07, 2025 / 11:44 AM IST

      Bihar election 2025 live updates: राहुल गांधी ने बिहार चुनाव में ‘वोट चोरी’ का दावा किया

      कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया है कि बिहार से ऐसी खबरें आ रही हैं जो ‘वोट चोरी’ के सबूतों को पुख्ता करती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इस ‘‘लोकतंत्र की हत्या’’ के मुख्य दोषी मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) और दो निर्वाचन आयुक्त हैं, जो संविधान के साथ सबसे बड़ा विश्वासघात कर रहे हैं। गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि अन्य राज्यों के चुनावों में मतदान करने वाले कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता बिहार में भी मतदान कर रहे हैं।

        NOVEMBER 07, 2025 / 11:10 AM IST

        Bihar election 2025 live updates: बिहार में कब-कब हुआ ऐतिहासिक मतदान? देखें आंकड़े

        बिहार विधानसभा के लिए पहले चरण के मतदान में गुरुवार (6 नवंबर) को 3.75 करोड़ से अधिक मतदाताओं में से 64.69 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। यह राज्य में अब तक का सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत है। निर्वाचन आयोग ने यहां जारी एक बयान में कहा कि बिहार चुनाव का पहला चरण शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हुआ। राज्य के इतिहास में अब तक का सबसे अधिक 64.69 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

        पहले चरण में 18 जिलों के कुल 121 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हुआ, जहां मतदाताओं की कुल संख्या 3.75 करोड़ से अधिक थी। वर्ष 1951-52 में हुए पहले बिहार विधानसभा चुनावों के दौरान, राज्य के इतिहास में सबसे कम 42.6 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। बिहार में इससे पहले सबसे ज्यादा 62.57 प्रतिशत मतदान 2000 में दर्ज किया गया था।

        कोविड-19 महामारी के साये में हुए 2020 के विधानसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत 57.29 रहा था। वर्ष 1951-52 में हुए पहले लोकसभा चुनावों में बिहार में 40.35 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो सबसे कम है। राज्य में 1998 के संसदीय चुनावों में अब तक का सबसे अधिक 64.6 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।

        अधिकारियों ने बताया कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार ने 1951 के बाद से विधानसभा चुनाव के पहले चरण में ऐतिहासिक मतदान के लिए बिहार के मतदाताओं को बधाई दी है। सीईसी ने आयोग में पूर्ण विश्वास व्यक्त करने और इतनी बड़ी संख्या में जोश और उत्साह के साथ मतदान करने के लिए मतदाताओं का धन्यवाद भी किया है।

        कुमार ने पूरी पारदर्शिता और समर्पण के साथ काम करने के लिए पूरी चुनाव मशीनरी को भी धन्यवाद दिया है। बुधवार रात तक चार लाख से अधिक मतदानकर्मी अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच चुके थे। गुरुवार सुबह सात बजे तक 1,314 उम्मीदवारों द्वारा नियुक्त 67,902 से ज्यादा मतदान एजेंटों की मौजूदगी में मॉक पोल पूरा हो गया। फिर सभी 45,341 मतदान केंद्रों पर एक साथ शांतिपूर्ण मतदान शुरू हुआ।

          NOVEMBER 07, 2025 / 10:36 AM IST

          Bihar election 2025 live updates: क्या बिहार में खत्म होगी शराबबंदी?

          राजनीतिक रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी भी मैदान में हैउन्होंने राज्य को देश के शीर्ष विकसित राज्यों में शामिल करने का वादा किया हैसाथ ही शराबबंदी कानून खत्म करने जैसी साहसिक घोषणाएं भी की हैंबिहार की राजनीति हमेशा की तरह जातीय समीकरणों से भी प्रभावित हैयादव, कुशवाहा, कुर्मी, ब्राह्मण और दलित मतदाता कई सीटों पर नतीजों का रुख तय करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

            NOVEMBER 07, 2025 / 10:08 AM IST

            Bihar election 2025 live updates: डिप्टी सीएम विजय सिन्हा की गाड़ी पर हमला

            उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने आरोप लगाया कि लखीसराय में उनकी गाड़ी पर RJD समर्थकों ने हमला किया और पिछड़े वर्गों के मतदाताओं को डराने का प्रयास किया गया। दूसरी ओर, RJD ने आरोप लगाया कि जहां महागठबंधन मजबूत स्थिति में है, वहां मतदान कोजानबूझकर धीमा किया गयाहालांकि इस आरोपों को चुनाव आयोग ने तुरंत खारिज कर दिया

              NOVEMBER 07, 2025 / 9:59 AM IST

              Bihar election 2025 live updates: NDA-महागठबंधन के बीच जंग

              NDA को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन के साथ-साथ हाल ही में दी गई कल्याणकारी योजनाएं जैसे 125 यूनिट मुफ्त बिजली, एक करोड़ से अधिक महिलाओं को 10 हजार रुपये नकद सहायता और सामाजिक सुरक्षा पेंशन में वृद्धि, सत्ता विरोधी लहर को कम करने में सहायक होंगी।

              वहीं, विपक्ष का दावा है कि जनता अब बदलाव के मूड में है। RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने X पर एक भावनात्मक पोस्ट में लिखा, "रोटी अगर तवे पर नहीं पलटी जाए तो जल जाती हैबीस साल बहुत लंबा समय है, अब तेजस्वी सरकार जरूरी है ताकि बिहार को नयी दिशा मिले।" मतदान के दौरान दोनों गठबंधनों की ओर से आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चलता रहा

                NOVEMBER 07, 2025 / 9:30 AM IST

                Bihar election 2025 live updates: पीएम मोदी और नीतीश ने किया जीत का दावा

                प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे चरण के चुनाव क्षेत्रों में आयोजित सभाओं में कहा कि महिलाओं की बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर उपस्थिति एनडीए के लिए शुभ संकेत है। उन्होंने कहा, "मां, बहनें और बेटियां 'जंगलराज' की सबसे बड़ी पीड़ित रही हैं। आज वे मतदान केंद्रों के चारों ओर सुरक्षा कवच की तरह खड़ी हैं ताकि जंगलराज की वापसी न हो।"

                  NOVEMBER 07, 2025 / 9:07 AM IST

                  Bihar election 2025 live updates: बिहार चुनाव के पहले चरण की बड़ी बातें

                  पहले चरण के बाद दूसरा और अंतिम चरण 11 नवंबर को होगा। जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। पहले चरण में कुल 1,314 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें आरडेजी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव, राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा सहित कई मंत्री शामिल हैं। हालांकि, मतदान ज्यादातर शांतिपूर्ण रहा। लेकिन कुछ जगहों पर हिंसा की छिटपुट घटनाएं भी सामने आईं, जिनमें उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के वाहन पर कथित हमला भी शामिल है।

                    NOVEMBER 07, 2025 / 8:51 AM IST

                    Bihar election 2025 live updates: बिहार में दो दशक से सत्ता में है NDA

                    बिहार में NDA पिछले दो दशकों से (कुछ अंतराल को छोड़कर) सत्ता में है। वह अपने सुशासन और विकास के रिकॉर्ड पर भरोसा जता रहा है। जबकि राष्ट्रीय जनता दल (RJD)-कांग्रेस गठबंधन का नेतृत्व कर रहे तेजस्वी यादव बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों के साथ अपने हर घर रोजगार के वादे पर जनता को आकर्षित करने की कोशिश में हैं

                    बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए हो रहे इन चुनावों को स्थानीय राजनीति के साथ-साथ 2029 के आम चुनाव से पहले जनता के रुझान का संकेतक भी माना जा रहा हैयह चुनाव विवादित मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के बाद हो रहे हैं, जिसे लेकर विपक्ष ने निर्वाचन आयोग पर धांधली और मतदाता सूची में गड़बड़ी के आरोप लगाए थे।

                      NOVEMBER 07, 2025 / 8:43 AM IST

                      Bihar election 2025 live updates: सभी पार्टियों ने किया जीत का दावा

                      भारी मतदान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, बीजेपी, आरजेडी, कांग्रेस और जनसुराज ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "मैं बिहार की जनता को भारी मतदान के लिए सलाम करता हूं। मैं अब पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि आपने महागठबंधन की जीत सुनिश्चित कर दी है।"

                      वरिष्ठ BJP नेता और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "आज जिन सीटों पर मतदान हुआ, उनमें से लगभग 100 सीटें हम जीतने जा रहे हैं। NDA की कुल सीटें 2010 के 206 सीटों के रिकॉर्ड को पार कर जाएंगी।" जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने दावा किया कि सबसे ज्यादा मतदान लोगों की बदलाव की चाहत का संकेत है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि ज्यादा मतदान प्रतिशत दर्शाता है कि हमें स्पष्ट बहुमत मिलने वाला है।

                        NOVEMBER 07, 2025 / 8:34 AM IST

                        Bihar election 2025 live updates: 'सुशासन Vs सबको नौकरी' की जंग का मंच तैयार

                        बिहार विधानसभा के लिए पहले चरण के मतदान में गुरुवार (6 नवंबर) को 3.75 करोड़ से अधिक मतदाताओं में से 64.69 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कियायह राज्य में अब तक का सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत हैनिर्वाचन आयोग की तरफ से जारी एक बयान में कहा कि बिहार चुनाव का पहला चरण शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हुआराज्य के इतिहास में अब तक का सबसे अधिक 64.69% मतदान दर्ज किया गयाराजनीतिक पार्टियां अब दूसरे फेज की तैयारी में जुट गई हैं

                        बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार (7 नवंबर) को 121 सीटों पर लगभग 65 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कियायह राज्य के चुनावी इतिहास में अब तक का सबसे अधिक मतदान प्रतिशत हैइस ऐतिहासिक मतदान ने लगभग 20 वर्षों से सत्ता पर काबिज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और विपक्षी महागठबंधन के बीच 'सुशासन बनाम सबको नौकरी' की जंग को निर्णायक मोड़ पर ला दिया है।

                        निर्वाचन आयोग ने अपने बयान में कहा, "बिहार के इतिहास में अब तक का सर्वाधिक 64.69 प्रतिशत मतदान हुआ और पूरे राज्य में मतदान शांतिपूर्ण एवं उत्सव जैसे माहौल में संपन्न हुआ।" बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) विनोद सिंह गुंजियाल ने कहा कि महिलाएं काफी उत्साह के साथ बड़ी संख्या में वोट डालने आईं।

                          NOVEMBER 07, 2025 / 8:20 AM IST

                          Bihar election 2025 live updates: बिहार में पहले चरण में 65% की रिकॉर्ड वोटिंग

                          बिहार विधानसभा के लिए पहले चरण के मतदान में गुरुवार (6 नवंबर) को 3.75 करोड़ से अधिक मतदाताओं में से 64.69 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कियायह राज्य में अब तक का सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत हैनिर्वाचन आयोग की तरफ से जारी एक बयान में कहा कि बिहार चुनाव का पहला चरण शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हुआराज्य के इतिहास में अब तक का सबसे अधिक 64.69% मतदान दर्ज किया गयाराजनीतिक पार्टियां अब दूसरे फेज की तैयारी में जुट गई हैं

                            NOVEMBER 07, 2025 / 8:10 AM IST

                            मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है