PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी ने पूर्णिया एयरपोर्ट का किया उद्घाटन! बिहार को दी ₹36,000 करोड़ की सौगात, RJD-कांग्रेस पर बरसे
PM Modi Bihar Visit News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 36,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करने के लिए बिहार के पूर्णिया पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने बिहार के पूर्णिया एयरपोर्ट के नए सिविल एन्क्लेव में अंतरिम टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया
PM Modi Bihar Visit News: पीएम मोदी ने पूर्णिया एयरपोर्ट का शुभारंभ कर दिया है
PM Modi Bihar Visit News:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (15 सितंबर) को पूर्णिया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन कर दिया। इस मौके पर बिहार के सीएमनीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को पूर्णिया जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने 36,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत की। पीएम मोदी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर हमला बोला।
प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले उत्तर बिहार के पूर्णिया शहर में एक नवनिर्मित एयरपोर्ट के टर्मिनल का उद्घाटन किया। इससे इस क्षेत्र की हवाई संपर्क की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी होगी। इसके अलावा पीएम मोदी ने राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का भी शुभारंभ किया। इसकी स्थापना की घोषणा इस साल के केंद्रीय बजट में की गई थी। देश के मखाना उत्पादन में बिहार का योगदान लगभग 90 प्रतिशत है।
प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को X पर पोस्ट में कहा, "मखाना और बिहार का बहुत गहरा नाता रहा है। पूर्णिया से राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की शुरुआत भी की जाएगी, जिससे इस क्षेत्र के हमारे किसान भाई-बहनों को बहुत लाभ होने वाला है।" बिहार सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य में मखाना बोर्ड की स्थापना से मखाना उत्पादन को काफी बढ़ावा मिलेगा। साथ ही वैश्विक मानचित्र पर बिहार की उपस्थिति मजबूत होगी।
प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए पूर्णिया में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। रविवार आधी रात से 24 घंटे के लिए नेशनल और राज्य हाईवे पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। प्रधानमंत्री मोदी ने भागलपुर के पीरपैंती में 800 मेगावाट की तीन थर्मल पावर प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। अधिकारी ने बताया कि यह बिहार में निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा, 25,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा।
पीएम मोदी ने इस दौरान 2,680 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कोसी-मेची अंतर-राज्यीय नदी संपर्क परियोजना के पहले चरण की आधारशिला भी रखी। इसके अलावा वे कई रेल परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। साथ ही कई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई।
प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत एक अत्याधुनिक वीर्य केंद्र का भी उद्घाटन किया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना–ग्रामीण के अंतर्गत 35,000 ग्रामीण लाभार्थियों और प्रधानमंत्री आवास योजना–शहरी के अंतर्गत 5,920 लाभार्थियों के गृह प्रवेश समारोह में भी भाग लिया। इस दौरान वह कुछ लाभार्थियों को घर की चाबियां भी सौंपी।
पूर्णिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज यहां बिहार के विकास के लिए करीब 40 हजार करोड़ के परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। रेल, हवाई अड्डे, बिजली, पानी से जुड़ी ये परियोजनाएं सीमांचल के सपनों को पूरा करने का माध्यम बनेगी। आज यहां 40 हजार से ज्यादा लाभार्थियों को पीएम आवास योजना के तहत पक्का घर भी मिला है। इन परिवारों के जीवन में एक नई शुरूआत हुई है।"
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, "बिहार के किसानों के लिए आय का एक साधन मखाने की खेती भी रहा है। लेकिन, पिछली सरकारों में मखाना और मखाना किसानों की भी उपेक्षा की। मैं दावे से कह सकता हूं कि ये जो आजकल यहां आकर चक्कर काटते हैं, उन्होंने मेरे आने से पहले मखाना का नाम भी नहीं सुना होगा।"
पीएम मोदी ने आगे कहा, "विकसित भारत-विकसित भारत के निर्माण में इंजीनियर्स की बहुत बड़ी भूमिका है।मैं देश के सभी इंजीनियर्स को आज के दिन की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।"
PM मोदी ने आगे कहा, "इंजीनियर्स का परिश्रम और कौशल आज के इस कार्यक्रम में भी दिख रहा है। पूर्णिया एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग रिकॉर्ड 5 महीने से भी कम समय में बनाई गई है। आज इस टर्मिनल का लोकार्पण हुआ है, पहली कॉमर्शियल फ्लाइट को हरी झंडी भी दिखाई गई है।"
पीएम मोदी ने कहा, "NDA सरकार द्वारा इस पूरे क्षेत्र को आधुनिक हाईटेक रेल सेवाओं से भी जोड़ा जा रहा है।आज भी मैंने वंदे भारत, अमृत भारत पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है।नई रेल लाइन का भी उद्घाटन हुआ है।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "देश के विकास के लिए बिहार का विकास जरूरी है। और बिहार के विकास के लिए पूर्णिया और सीमांचल का विकास जरुरी है। RJD और कांग्रेस की सरकारों के कुशासन का बहुत बड़ा नुकसान इसी क्षेत्र को उठाना पड़ा है। लेकिन, अब NDA सरकार स्थिति बदल रही है। अब ये क्षेत्र विकास के फोकसमें है।"
प्रधानमंत्रीनेकहा कि भारत में भारत का कानून चलेगा, घुसपैठियों की मनमानी नहीं। पीएम ने कहा, "ये मोदी की गारंटी है- घुसपैठियों पर कार्रवाई भी होगी और देश अच्छा परिणाम भी देखेगा।"उन्होंनेकहाकिजोनेताउनकेबचावमेंखड़ेहैं, जोघुसपैठियोंकोबचानेकेलिए मैदान में हैं। पीएम मोदी ने कहा कि मैं उनको चुनौती देता हूं कि आप लोग घुसपैठियों को बचाने में चाहे जितना जोर लगा लें, हम घुसपैठियों को हटाने के संकल्प पर काम करते रहेंगे।
इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, "आज प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्णिया हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया है...इसके शुरु होने से इस क्षेत्र के लोगों को बहुत फायदा होगा...पहले की सरकार ने कोई काम नहीं किया और बहुत बुरा हाल था। जैसे ही हमारी सरकार आई लगातार काम किया गया है।"