Bihar Chunav 2025: दरोगा भर्ती को लेकर पटना में छात्रों का विरोध प्रदर्शन, बिहार पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Bihar Assembly Elections 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्णिया दौरे से कुछ घंटे पहले पटना में दारोगा भर्ती की मांग को लेकर युवाओं ने भारी विरोध प्रदर्शन किया। दारोगा भर्ती की मांग को लेकर सैंकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राएं पटना की सड़कों पर उतर आए। युवा बिहार चुनाव से पहले पुलिस और दरोगा भर्ती करने की मांग कर रहे हैं

अपडेटेड Sep 15, 2025 पर 2:48 PM
Story continues below Advertisement
Bihar Assembly Elections 2025: पटना में दारोगा भर्ती की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने भारी विरोध प्रदर्शन किया

Bihar Assembly Elections 2025: बिहार की राजधानी पटना में सोमवार (15 सितंबर) को पुलिस और दरोगा भर्ती को लेकर बड़ी संख्या में छात्रों ने विरोध-प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्णिया दौरे से कुछ घंटे पहले पटना में दारोगा भर्ती की मांग को लेकर युवाओं ने भारी विरोध प्रदर्शन किया। दारोगा भर्ती की मांग को लेकर सैंकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राएं पटना की सड़कों पर उतर आए। युवा बिहार चुनाव से पहले पुलिस और दरोगा भर्ती करने की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पटना पुलिस ने लाठी चार्ज किया।

प्रदर्शनकारियों ने सीएम आवास का घेराव करने की कोशिश कर रहे थे। छात्र हाथों में तिरंगा लेकर विरोध प्रदर्शन करने सड़कों पर उतरे हैं। प्रदर्शन कर रहे उम्मीदवारों ने पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ी दी है और आगे बढ़ने लगे। इसके बाद बिहार पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया है। पटना में मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।

पटना कॉलेज से सैंकड़ो की संख्या में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए 'आक्रोश मार्च' निकाला। अभ्यर्थियों की मांग है कि दारोगा बहाली बिहार चुनाव से पहले हो। हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई बार भर्ती को लेकर आश्वासन दिया है। लेकिन अभ्यर्थियों में अभी भी भारी असंतोष है।


लाठीचार्ज करने पर पटना (मध्य) की एसपी दीक्षा ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों से इलाका खाली करने का अनुरोध कियाप्रदर्शन के कारण राजधानी में ट्रैफिक बाधित हो गया थाजब प्रदर्शनकारियों ने हटने से इनकार किया तो पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया

क्या है प्रदर्शनकारियों की मांग?

छात्रों की प्रमुख मांग है कि बिहार पुलिस में दरोगा के पदों पर जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएप्रदर्शनकारियो का कहना है कि इस संबंध में लंबे समय से मांग की जा रही हैलेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया हैप्रदर्शनकारियों का कहना है कि आने वाले 10 दिनों में आचार संहिता लागू हो सकती हैउसके बाद नई भर्ती की संभावना लगभग खत्म हो जाएगी

उनका कहना है कि इसलिए वे जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैंअभ्यर्थियों की एक अन्य मांग ये भी है कि सिपाही भर्ती परीक्षा में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएउनका आरोप है कि भर्ती एग्जाम के बाद क्वेश्चन पेपर, ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी और आंसर की उपलब्ध नहीं कराई जातीयह बेरोजगार युवाओं के साथ अन्याय है

पीएम मोदी आज बिहार को देंगे तोहफा

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज को पूर्णिया जिले का दौरा करेंगेइस दौरान 36,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगेवह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगेप्रधानमंत्री उत्तर बिहार के पूर्णिया शहर में एक नवनिर्मित एयरपोर्ट के टर्मिनल का भी उद्घाटन करेंगे, जिससे इस क्षेत्र की हवाई संपर्क की लंबे समय से चलीरही मांग पूरी होगी

इसके अलावा पीएम मोदी राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का भी शुभारंभ करेंगे, जिसकी स्थापना की घोषणा इस साल के केंद्रीय बजट में की गई थीदेश के मखाना उत्पादन में बिहार का योगदान लगभग 90 प्रतिशत हैबिहार सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य में मखाना बोर्ड की स्थापना से मखाना उत्पादन को काफी बढ़ावा मिलेगावैश्विक मानचित्र पर बिहार की उपस्थिति मजबूत होगी

य भी पढ़ें- बिहार चुनाव 2025: पटना में संविदा कर्मियों का आंदोलन जारी, नीतीश सरकार के खिलाफ खूब गूंजे नारे

प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए पूर्णिया में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैंरविवार आधी रात से 24 घंटे के लिए राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई हैप्रधानमंत्री भागलपुर के पीरपैंती में 800 मेगावाट की तीन ताप विद्युत परियोजना का शिलान्यास करेंगेअधिकारी ने बताया कि यह बिहार में निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा, 25,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: Sep 15, 2025 2:48 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।