बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सियासी सरगर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने से पीछे नहीं हट रहे। इस बीच, RJD से निकाले जाने के बाद लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अब पूरी तरह चुनाव को लेकर एक्टिव हो गए हैं। वे लगातार विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं और जनता की समस्याओं को उठाकर राजनीतिक संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं। इसी कड़ी में वे अपने छोटे भाई और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर पहुंचे, जहां उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद की और राहत सामग्री वितरित की।
तेज प्रताप यादव शुक्रवार को वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। यहां उन्होंने बाढ़ से प्रभावित गांवों का दौरा किया और पीड़ितों को चावल, आटा, दवा और अन्य जरूरी राहत सामग्री बांटी। इस दौरान वे खुद ट्रैक्टर से बोरे उतारते भी नजर आए। तेज प्रताप ने कहा कि राघोपुर विधानसभा के कई पंचायत पूरी तरह बाढ़ की चपेट में हैं, लेकिन सरकार और यहां के जनप्रतिनिधि लोगों को मदद पहुंचाने में नाकाम साबित हो रहे हैं।
वहीं उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात के दौरान तेजस्वी यादव की ओर इशारा करते हुए जनता से सीधा सवाल किया कि, आपका विधायक नहीं आया है? इस पर एक महिला ने जवाब दिया, नहीं। हालांकि महिला ने यह भी कहा कि तेज प्रताप जी ही विधायक हैं। इस पर मुस्कुराते हुए तेज प्रताप बोले, हम तेज प्रताप हैं, वो तेजस्वी जी हैं।
इसके साथ ही तेज प्रताप यादव ने CM नीतीश कुमार पर भी हमला बोला और कहा कि बिहार सरकार बाढ़ जैसी गंभीर आपदा में भी सिर्फ दिखावे की राजनीति कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार गरीब और पीड़ित लोगों की मदद करने की बजाय सिर्फ बड़े-बड़े वादे कर रही है। वहीं तेज प्रताप ने अपने भाई तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, आपका विधायक तो डांस कर रहा है और जनता परेशान है। यह तंज सीधे तौर पर हाल ही में वायरल हुए तेजस्वी यादव के डांस वीडियो पर था।
तेज प्रताप यादव ने राहत कार्य की तस्वीरें और वीडियो भी अपने X हैंडल पर भी शेयर किए हैं, जिसमें उन्होंने लिखा है कि, वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा अंतर्गत विदुपुर ब्लॉक के अधिकांश पंचायत बाढ़ से पूरी तरह प्रभावित हैं। लेकिन भाजपा, नीतीश सरकार और यहां के सांसद-विधायक तक मदद नहीं पहुंचा पाए हैं। ऐसे में हमने खुद जाकर पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री और मेडिकल सहायता दी है।
तेज प्रताप यादव की यह सक्रियता विधानसभा चुनाव से पहले खास मायने रखती है। राघोपुर सीट लंबे समय से यादव परिवार के प्रभाव वाला क्षेत्र रही है। यहां से तेजस्वी यादव विधायक हैं, लेकिन अब तेज प्रताप का इस तरह जनता के बीच जाना यह संकेत देता है कि वे चुनावी राजनीति में अपनी स्वतंत्र पहचान बनाने की कोशिश कर रहे हैं।