Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड मतदान के बाद अब मतगणना के एक दिन पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और विपक्षी 'महागठबंधन' दोनों ने ही अपनी जीत का विश्वास जता रहे हैं। NDA जहां अधिक मतदान को सुशासन के समर्थन में जनादेश के रूप में देख रहा है। वहीं, विपक्ष इसे परिवर्तन की जनता की इच्छा का संकेत मान रहा है।
निर्णायक परिणाम शुक्रवार 14 नवंबर को स्पष्ट करेगा कि लोग जनता दल यूनाइटेड (JDU) प्रमुख और राज्य के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे नीतीश कुमार को लगातार पांचवें कार्यकाल का मौका देंगे या बदलाव का रास्ता चुनेंगे।
चुनाव बाद के लगभग सभी एग्जिट पोल्स ने NDA की एकतरफा जीत का अनुमान जताया है। इससे विपक्षी महागठबंधन में असंतोष है। NDA खेमे में उत्साह का माहौल है। BJP-JDU के नेताओं ने पहले से ही विजय दिवस के अवसर पर मिठाइयों के बड़े ऑर्डर दे दिए हैं। पटना में JDU ऑफिस को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। जबकि RJD की तरफ से भी मिठाइयों और फूलों का एडवांस ऑर्डर दे दिया गया है। इसके अलावा घटक दलों की तरफ से भी तैयारियां जारी है।
सभी पार्टियों ने किया जीत का दावा
जश्न की तैयारियों को लेकर बीजेपी नेताओं ने कहा कि जब जीत का औपचारिक ऐलान होगा, तब हम खुशी मनाएंगे। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा, "लोगों ने विकास के लिए वोट दिया है, जो केवल नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के संयुक्त नेतृत्व में संभव है। एग्जिट पोल जनता की भावना को दर्शाते हैं। हालांकि हमें विश्वास है कि वास्तविक जीत का अंतर इससे भी बड़ा होगा।"
JDU के वरिष्ठ नेता और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि NDA को स्पष्ट बहुमत मिलेगा। JDU एक बार फिर राज्य की नंबर एक पार्टी के रूप में उभरेगी। उन्होंने कहा, "हम 65–70 से कम सीटें नहीं जीतेंगे। एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं करता, लेकिन NDA 130–135 सीटों के साथ आरामदायक बहुमत में रहेगा।"
वहीं, RJD नेता और विपक्षी गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने इन सभी भविष्यवाणियों को खारिज किया। उन्होंने कहा कि जैसे अतीत में मीडिया ने ऑपरेशन सिंदूर के संबंध में बढ़ा चढ़ा कर खबरें दी थीं या अभिनेता धर्मेंद्र की मौत जैसी गलत खबर दी थी वैसे ही इस बार भी एग्जिट पोल गलत साबित होंगे।
कांग्रेस के मीडिया और प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा ने भी कहा कि अधिक मतदान जनता के असंतोष और बदलाव की इच्छा का संकेत है। भाकपा (माले) लिबरेशन के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि जमीनी रिपोर्ट और उच्च मतदान प्रतिशत दोनों दर्शाते हैं कि बिहार ने बदलाव के लिए वोट दिया है।
एक्सपर्ट की राय
पटना स्थित ए.एन. सिन्हा सामाजिक अध्ययन संस्थान के सहायक प्रोफेसर और राज्य की राजनीति के विश्लेषक विकास ने कहा, "मेरे मत में इस चुनाव में जो दो दल सबसे अच्छा प्रदर्शन करेंगे वे हैं राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और JDU...। यह विरोधाभासी लग सकता है, लेकिन वास्तविकता यही है। RJD को पुरानी पेंशन योजना बहाल करने के वादे का फायदा मिलेगा। जबकि JDU अपने पारंपरिक जनाधार के कारण मजबूत स्थिति में रहेगा।"
उन्होंने आगे कहा, "हालांकि JDU को कुछ नुकसान भी हो सकता है क्योंकि कानून-व्यवस्था पहले जैसी नहीं रही और नौकरशाही का प्रभाव बढ़ा है। वहीं, BJP ने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में नीतीश कुमार की घोषणा को लेकर जो देरी की, उससे उसने खुद को नुकसान पहुंचाया।"
एग्जिट पोल्स के नतीजे
बिहार विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद आए लगभग सभी सर्वेक्षणों (एग्जिट पोल) में संभावना जताई गई है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) प्रचंड बहुमत के साथ एक बार फिर सरकार बना सकता है। यदि असल नतीजे भी चुनाव बाद आए इन सर्वेक्षणों के आंकड़ों की तरह रहते हैं तो एक बार फिर राष्ट्रीय जनता दल (RJD), कांग्रेस, वाम दल और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के 'महागठबंधन' के लिए सत्ता दूर की कौड़ी साबित होगी।
बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले NDA में जनता दल-यूनाइटेड (JDU), भारतीय जनता पार्टी (BJP), लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), हिंदुस्तान अवामी मोर्चा (HAM) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) शामिल हैं। बिहार में मतदान समाप्त होने के बाद आए लगभग सभी सर्वेक्षण एजेंसियों के एग्जिट पोल में एनडीए को बड़ी जीत मिलने की भविष्यवाणी की गई है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।