बिहार विधानसभा चुनाव (2025) में पहली बार ताल ठोंक रही 'जनशक्ति जनता दल' की चर्चा काफी है। बिहार विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप यादव अपनी अलग पार्टी बनाकर लड़ने जा रहे हैं। वहीं सोमवार (13 अक्टूबर) को 'जनशक्ति जनता दल' की ओर से 21 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। इस लिस्ट में तेज प्रताप यादव का नाम भी शामिल हैं। तेज प्रताप वैशाली की महुआ विधानसभा सीट से एक बार फिर अपनी किस्ताम आजमाएंगे।
तेजप्रजाप यादव की पार्टी ने किसे कहां से दिया टिकट?
तेज प्रताप यादव ने कहा कि उनकी पार्टी का लक्ष्य युवाओं को राजनीति में नई दिशा देना है और बिहार को विकास की राह पर आगे बढ़ाना है।
बता दें कि बिहार में चुनावी बिगुल बज चुका है। भारत निर्वाचन आयोग ने 6 अक्टूबर को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का एलान कर दिया था। बिहार में इस बार दो फेज में चुनाव होंगे। बिहार चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा। वहीं, चुनाव परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। तारीखों की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।