बिहार चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने News18 के मंच से खुल कर कह दिया कि NDA राज्य में नीतीश कुमार के नेतृ्त्व में ही चुनाव लड़ रहा है। नेटवर्क 18 ग्रुप के एडिटर इन चीफ राहुल जोशी ने जब उनसे पूछा कि बिहार में अगर फिर से NDA की सरकार बनती है, तो मुख्यमंत्री कौन बनेगा? इसका जवाब देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, "हम नीतीश जी के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ रहे हैं, कोई कन्फ्यूजन नहीं है। मैंने स्पष्टता से कहा है हम नीतीश जी के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं।"
इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर विपक्षी महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा, "लालू जी की इच्छा है उनके बेटे सीएम बने, सोनिया जी की इच्छा है उनका बेटा PM बने। मैं दोनों को कहना चाहता हूं बिहार में और दिल्ली में कहीं जगह खाली नहीं है। आपके बेटों के लिए कहीं जगह खाली नहीं है।"
वहीं अमित शाह ने नीतीश कुमार के स्वस्थ्य को लेकर उठ रहे सवालों पर कहा, "जहां तक हेल्थ का सवाल है, तो नीतीश जी हर रोज चार सभा कर रहे हैं। सबके बीच जा रहे हैं। कहां हेल्थ का सवाल है। लालू यादव और राबड़ी देवी के हर सवाल का जवाब नीतीश जी दे रहे हैं, वो भ्रांति करके इससे निकलना चाहते है।"
बिहार में NDA को दो तिहाई से ज्यादा बहुमत
अमित शाह ने कार्यक्रम की शुरुआत में ही दावा किया कि इस बार बिहार में NDA को दो तिहाई से ज्यादा बहुमत मिलने वाला है। राहुल जोशी ने उनसे पूछा कि इस बार बिहार में आपको कितनी सीटें मिलने का अनुमान है?
इस सवाल के जवाब में अमित शाह ने कहा, "देखिए, सटीक संख्या बताना मुश्किल है, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि हम बिहार में दो-तिहाई से ज्यादा बहुमत हासिल करेंगे। और 'हम' से मेरा मतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA गठबंधन चुनाव जीतेगा।"