Khesari Lal Yadav: भोजपुरी सुपरस्टार और राजद नेता खेसारी लाल यादव ने बिहार चुनाव प्रचार में NDA पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण आवश्यक है, लेकिन राज्य के लिए अस्पताल, रोजगार और शिक्षा जैसे मुद्दे उससे भी कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। समाचार एजेंसी ANI से बातचीत में खेसारी ने एनडीए सरकार को सीधी चुनौती देते हुए कहा, 'आप हर जगह मंदिर बना लीजिए, लेकिन क्या मंदिर हमारे बच्चों का भविष्य तय करेगा? अगर ऐसा है, तो बिहार में 200 मंदिर बनाकर दिखाइए।'
'बिहार को रोजगार, शिक्षा और बेहतर अस्पतालों की जरूरत है'
खेसारी लाल यादव ने कहा कि भगवान मूर्तियों में नहीं बल्कि दिल और श्रद्धा में बसते हैं। उन्होंने नेताओं पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि जब जनता विकास की बात करती है, तो कुछ नेता उन्हें 'मंदिर-मस्जिद और सनातन' जैसे भावनात्मक मुद्दों में उलझा देते हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि 'आज बिहार को जरूरत है रोजगार, शिक्षा और बेहतर अस्पतालों की।'
उन्होंने जनता से अपील की कि वे जात-पात की राजनीति से बाहर निकलें और काम करने वाले नेताओं को चुनें। खेसारी ने अटल बिहारी वाजपेयी, डॉ. भीमराव अंबेडकर और अब्दुल कलाम जैसे महान नेताओं का उदाहरण देते हुए कहा कि इन नेताओं को 'काम से याद किया जाता है, जात से नहीं।'
कैसा है छपरा सीट का चुनावी समीकरण
छपरा विधानसभा सीट का चुनावी समीकरण बेहद दिलचस्प है। 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में छपरा सीट (सारण) पर भाजपा के डॉ. सी. एन. गुप्ता ने राजद के रणधीर कुमार सिंह को 6,771 मतों के अंतर से हराया था। इस बार के चुनाव में छपरा सीट पर कुल 10 उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन मुकाबला त्रिकोणीय माना जा रहा है।खेसारी लाल यादव के प्रचार में भारी भीड़ उमड़ रही है, जहां वह शहर की सूरत बदलने का वादा कर रहे हैं। दूसरी तरफ, भाजपा प्रत्याशी छोटी कुमारी के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई स्टार प्रचारक चुनावी कैंपेन कर चुके हैं। भाजपा की बागी और पूर्व मेयर राखी गुप्ता भी मैदान में हैं, जिससे मुकाबला और जबरदस्त हो गया है। इनके अलावा जनसुराज के जयप्रकाश सिंह और निर्दलीय राणा यशवंत जैसे उम्मीदवार भी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं।