Bihar Election 2025: 'क्या सब नकल है...', तेजस्वी पर भड़के सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत

Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव का विजन की नकल करने वाले बयान पर निशांत कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार के विजन की नकल करने का आरोप पूरी तरह गलत है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या शिक्षा, स्वास्थ्य और रोज़गार के लिए किए गए काम नकल कहलाते हैं

अपडेटेड Aug 18, 2025 पर 4:53 PM
Story continues below Advertisement
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने बड़ा बयान दिया है।

Bihar Election 2025 : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया कि 2025 के विधानसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे। निशांत ने कहा कि नीतीश कुमार ने पिछले 20 सालों में बिहार में जो काम किए हैं, वही आने वाले चुनाव में जनता का सबसे बड़ा भरोसा बनेंगे।

निशांत कुमार का बड़ा दावा

निशांत कुमार ने कहा कि उनके पिता हमेशा अपने वादे पूरे करते हैं। उन्होंने बताया कि नीतीश सरकार ने अब तक 50 लाख रोजगार देने का लक्ष्य पूरा किया है और अब एक करोड़ रोजगार देने का निश्चय किया गया है।इसके साथ ही उन्होंने कहा, जातिगत जनगणना के बाद राज्य के 94 लाख गरीब परिवारों को दो-दो लाख रुपये की सहायता देने की योजना पर सरकार काम कर रही है।

उन्होंने हाल की राज्य सरकार के फैसले का भी जिक्र किया। निशांत ने कहा कि बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांगजन को दी जाने वाली मासिक पेंशन को 400 रुपये से बढ़ाकर 1,100 रुपये कर दिया गया है। इसी तरह बिजली की 125 यूनिट मुफ्त कर दी गई है, जिससे करीब 90 प्रतिशत गरीब परिवारों को बिना बिल के बिजली मिल रही है।

तेजस्वी पर साधा निशाना


वहीं, उन्होंने तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा। तेजस्वी यादव का विजन की नकल करने वाले बयान पर निशांत कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार के विजन की नकल करने का आरोप पूरी तरह गलत है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या शिक्षा, स्वास्थ्य और रोज़गार के लिए किए गए काम नकल कहलाते हैं? निशांत ने कहा कि नीतीश कुमार पिछले दो दशकों से अपने दम पर योजनाएं लागू कर रहे हैं और नतीजे जनता के सामने हैं।

वहीं, जब उनसे राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा और चुनाव आयोग की कार्रवाई को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इस सवाल से दूरी बनाते हुए कहा कि यह विषय निर्वाचन आयोग देख रहा है।

नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार भले ही अब तक राजनीति से दूर रहे हों, लेकिन उनके इस तरह का राजनीतिक बयान ने बिहार की सियासत में नई हलचल पैदा करती है। आने वाले चुनाव को देखते हुए यह बयान और भी अहम माना जा रहा है।

Suresh Kumar

Suresh Kumar

First Published: Aug 18, 2025 3:55 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।