Lalan Singh: 'क्या हम अपने मतदाताओं की रक्षा नहीं करेंगे?', मोकामा में टिप्पणी पर JDU नेता ललन सिंह ने दिया FIR पर जवाब

Mokama Assembly Election: विवाद की शुरुआत तब हुई जब ललन सिंह के भाषण की एक क्लिप वायरल हुई, जिसमें उन्हें कथित तौर पर यह कहते हुए सुना गया था कि 'कुछ नेता हैं, उन्हें मतदान के दिन घर से बाहर न निकलने दें, उन्हें अंदर ही रखें

अपडेटेड Nov 05, 2025 पर 2:21 PM
Story continues below Advertisement
ललन सिंह ने इस पर सफाई देते हुए कहा है कि RJD का ट्वीट 'गुमराह' करने वाला है, और उनका पूरा बयान गरीब मतदाताओं की रक्षा से जुड़ा था

Lalan Singh: केंद्रीय मंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता ललन सिंह ने अपने वायरल भाषण और मोकामा पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई FIR पर प्रतिक्रिया दी है। इस विवाद के केंद्र में उनका वह बयान है, जिसमें उन्हें कथित तौर पर मतदान के दिन विपक्षी नेताओं को 'घर में बंद रखने' की बात कहते हुए सुना गया था। ललन सिंह ने इस पर सफाई देते हुए कहा है कि RJD का ट्वीट 'गुमराह' करने वाला है, और उनका पूरा बयान गरीब मतदाताओं की रक्षा से जुड़ा था। आइए आपको बताते हैं क्या-क्या कहा ललन सिंह ने।

'डर पैदा करने वाले नेताओं को बंद करो': ललन सिंह

ललन सिंह ने दावा किया कि उनके भाषण का पूरा वीडियो देखने पर पता चलेगा कि RJD का ट्वीट भ्रामक है। उन्होंने बताया कि जिस गांव से यह वीडियो आया है, वहां एक RJD नेता गरीब लोगों को बूथ पर न जाने की धमकी दे रहा था। उन्होंने कहा, 'मैंने कहा था कि अगर नेता गरीब लोगों को धमकाते हैं और डराते हैं, तो गांव के लोगों को उन्हें घेरकर बंद कर देना चाहिए। अगर वे वोट डालना चाहते हैं, तो उन्हें मतदान केंद्र तक ले जाओ और उसके बाद उन्हें उनके घरों के अंदर रहने के लिए मजबूर करो।' उन्होंने जोर देकर कहा, 'कोई भी गरीब को धमकाकर उनका वोट नहीं ले सकता। यह शिवनार की रैली में मेरा पूरा बयान था।'


क्या हम अपने मतदाताओं की रक्षा नहीं करेंगे?

ललन सिंह ने आगे स्पष्ट किया कि उन्होंने मोकामा नगर परिषद के वार्ड नंबर 15 से 27 तक के गरीब मतदाताओं को मिल रही धमकियों के बारे में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था। उन्होंने सवाल किया, 'गरीब हमारे मतदाता हैं, नीतीश कुमार के मतदाता हैं। क्या हम अपने मतदाताओं की रक्षा नहीं करेंगे और उन्हें प्रोत्साहित नहीं करेंगे?' उन्होंने कानून के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए कहा कि 'नीतीश कुमार के शासन में कानून का राज है। हम सभी कानून का सम्मान करते हैं। इसलिए अगर EC के निर्देश पर मेरे खिलाफ FIR दर्ज की गई है, तो मैं उसका सम्मान करता हूं।'

RJD के आरोप पर चुनाव आयोग ने की कार्रवाई

इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब ललन सिंह के भाषण की एक क्लिप वायरल हुई, जिसमें उन्हें कथित तौर पर यह कहते हुए सुना गया था कि 'कुछ नेता हैं, उन्हें मतदान के दिन घर से बाहर न निकलने दें। उन्हें अंदर ही रखें।' राष्ट्रीय जनता दल ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी, और प्रवक्ता प्रियंका भारती ने इसे 'राज्य प्रायोजित धमकी' करार दिया। RJD ने X पर पोस्ट करके आरोप लगाया कि सिंह ने 'चुनाव आयोग की छाती पर बुलडोजर चला दिया है।' भारती ने चुनाव आयोग से सिंह के 'बाहुबल से भरे' वीडियो की सत्यता की जांच करने और उचित कार्रवाई करने की मांग की थी। चुनाव आयोग ने भी वायरल क्लिप के बाद सिंह से स्पष्टीकरण मांगा था, जिसके बाद यह FIR दर्ज हुई है।

मोकामा विधानसभा सीट एक बार फिर सुर्खियों में है। JD(U) ने यहां से बाहुबली अनंत सिंह को मैदान में उतारा है, जबकि RJD की उम्मीदवार पूर्व सांसद सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी हैं। जन सुराज पार्टी से प्रियदर्शी पीयूष भी मैदान में हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।