Bihar Elections 2025: बिहार के मोकामा विधानसभा क्षेत्र से जनता दल यूनाइटेड (JDU) के उम्मीदवार अनंत सिंह ने नामांकन दाखिल करते हुए 37.88 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है। यह जानकारी उनके द्वारा दाखिल किए गए हलफनामे में दी गई है। हलफनामे में कहा गया है कि बाहुबली की छवि वाले सिंह के खिलाफ 28 आपराधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने मंगलवार (14 अक्टूबर) को चुनाव आयोग के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया था। उन्होंने यह नामांकन JDU की ओर से मोकामा से टिकट मिलने के बाद दाखिल किया।
JDU की आधिकारिक उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने से पहले ही अनंत सिंह ने शीर्ष नेतृत्व से अनुमति लेकर नामांकन कर दिया था। सिंह की पत्नी नीलम देवी 2020 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के टिकट पर मोकामा सीट जीती थीं। बाद में राज्य की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार का समर्थन करने लगी थीं। नीलम देवी के पास कुल 62.72 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है।
मोकामा सीट पर पहले चरण में छह नवंबर को मतदान होना है। नामांकन के साथ दाखिल हलफनामे के अनुसार, अनंत सिंह के पास 26.66 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 11.22 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। उनकी पत्नी नीलम देवी के पास 13.07 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 49.65 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है।
हलफनामे में जानकारी दी गई है कि सिंह के पास 15.61 लाख रुपये कैश हैं। जबकि उनकी पत्नी के पास 34.60 लाख रुपये नकद हैं। सिंह के नाम कई बैंक खाते और करीब 15 लाख रुपये के सोने के आभूषण हैं। जबकि नीलम देवी के पास 76.61 लाख रुपये के सोने के आभूषण हैं।
सिंह के पास तीन लग्जरी एसयूवी गाड़ियां हैं। इनकी कीमत 3.23 करोड़ रुपये है। वहीं उनकी पत्नी के पास तीन कारें हैं जिनकी कीमत 77.62 लाख रुपये बताई गई है। इनके अलावा उनकी संपत्ति में घोड़े और गायें भी शामिल हैं।
अनंत सिंह को उनके समर्थक 'छोटे सरकार' के नाम से बुलाते हैं। सिंह 1990 से मोकामा सीट से पांच बार विधायक रह चुके हैं। उनके परिवार ने इस सीट पर लगभग तीन दशक से अपना दबदबा बनाए रखा है, सिवाय उस अवधि के जब एक अन्य बाहुबली ने यह सीट जीत ली थी। अनंत सिंह ने 2022 में अपनी पत्नी नीलम देवी को परिवार की गद्दी सौंपी थी, जब UAPA से संबंधित मामले में दोषसिद्ध होने के कारण उन्हें विधानसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। बाद में पटना हाई कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया।
सिंह ने यह साफ कर दिया है कि अब वह मोकामा की विरासत की रक्षा का जिम्मा फिर खुद संभालेंगे। मुख्य विपक्षी दल RJD ने घोषणा की है कि वह ‘छोटे सरकार’ को कड़ी चुनौती देने वाले किसी भी उम्मीदवार का समर्थन करेगी। JDU ने बुधवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने 57 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। लिस्ट में तीन प्रभावशाली और विवादित छवि वाले नेताओं को उम्मीदवार बनाया गया है। मोकामा से अनंत सिंह, एकमा से धुमल सिंह और कुचाएकोट से अमरेंद्र पांडे को टिकट दिया गया है। ये तीनों अपने-अपने क्षेत्रों में प्रभावशाली माने जाते हैं।