Bihar Chunav 2025: दोस्ताना मुकाबला या अंदरूनी बगावत? बिहार की इन 12 सीटों पर महागठबंधन की पार्टियां आमने-सामने!

Bihar Elections 2025: महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल (RJD), कांग्रेस, वामपंथी दल (CPI/CPI-ML) और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) शामिल हैं। गठबंधन को कम से कम 12 सीटों पर आंतरिक कलह का सामना करना पड़ रहा है, जहां सहयोगी दल सीधे मुकाबले में हैं

अपडेटेड Oct 30, 2025 पर 9:04 PM
Story continues below Advertisement
Bihar Chunav 2025: दोस्ताना मुकाबला या अंदरूनी बगावत? बिहार की इन 12 सीटों पर महागठबंधन की पार्टियां आमने-सामने!

बिहार में सत्तारूढ़ NDA ने विधानसभा चुनाव से पहले अपने सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे के मुद्दों को सुलझाकर अंदरूनी टकराव से भले ही खुद को दूर कर लिया हो, लेकिन विपक्षी महागठबंधन के लिए ऐसा नहीं है। इन्हें कांग्रेस नेता अशोक गहलोत के शब्दों में "फ्रेंडली फाइट" कहें या सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बनने से पैदा हुई मुसीबत, क्योंकि कम से कम 12 ऐसी विधानसभा सीटें हैं, जहां मुकाबले में महागठबंधन के दल ही आमने-सामने होंगे।

महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल (RJD), कांग्रेस, वामपंथी दल (CPI/CPI-ML) और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) शामिल हैं। गठबंधन को कम से कम 12 सीटों पर आंतरिक कलह का सामना करना पड़ रहा है, जहां सहयोगी दल सीधे मुकाबले में हैं।

अब ये अंदरूनी मुकाबले 14 नवंबर को नतीजे आने पर निर्णायक साबित हो सकते हैं, क्योंकि 2020 के चुनाव का नतीजा भी बहुत ही कम वोटों के अंतर से तय हुए था।


महागठबंधन के भीतर तीन बड़े गुटों के बीच अंदरूनी टक्कर देखने को मिल रही है:

RJD Vs कांग्रेस

कई सीटों पर RJD और कांग्रेस आमने-सामने हैं।

वैशाली सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार का मुकाबला RJD के अजय कुमार कुशवाहा से हो रहा है।

कहलगांव सीट, जो कभी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह से जुड़ी थी, वहां कांग्रेस ने प्रवीन सिंह कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है, जिनका सामना RJD के रजनीश भारती से है।

सिकंदरा (SC) सीट पर कांग्रेस के बिनोद कुमार चौधरी और RJD के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी के बीच सीधी टक्कर है।

इसके अलावा नरकटियागंज और सुल्तानगंज सीटों पर भी दोनों दलों के बीच मुकाबला है।

कांग्रेस Vs लेफ्ट

कांग्रेस का मुकाबला अब अपने सहयोगी वाम दलों, खासकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) से भी हो रहा है।

बछवारा सीट पर CPI का उम्मीदवार कांग्रेस के शिव प्रकाश गरीब दास को चुनौती दे रहा है। 2020 में इस सीट पर सिर्फ 484 वोटों के बहुत मामूली अंतर से नतीजा तय हुआ था।

राजापाकर (SC) और बिहार शरीफ सीटों पर भी कांग्रेस और वाम दलों के बीच सीधी टक्कर होगी।

नामांकन वापसी की आखिरी तारीख निकल चुकी है, इसलिए इन सीटों पर मुकाबला अब तय हो गया है।

RJD Vs VIP

मुकेश सहनी की पार्टी VIP और RJD के बीच दो सीटों पर सीधा मुकाबला है— चैनपुर और गौरा बौराम।

गौरा बौराम सीट पर पहले तेजस्वी यादव ने RJD की ओर से अफजल अली खान को टिकट दिया था। लेकिन बाद में सीट बंटवारे के समझौते के बाद यह सीट VIP पार्टी को दे दी गई, जिसने संतोष सहनी को उम्मीदवार बनाया है।

अंदरूनी टकराव की वजह क्या है?

महागठबंधन के भीतर गड़बड़ी और तालमेल की कमी की सबसे बड़ी वजह है, सीट बंटवारे पर साफ सहमति का न होना।

कई बैठकों के बावजूद गठबंधन अपने सीट शेयरिंग फॉर्मूले की औपचारिक घोषणा नहीं कर सका। हालांकि, गठबंधन के नेताओं ने इस तनाव को बार-बार “सामान्य” बताकर टालने की कोशिश की है।

कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि बिहार में कुल 243 सीटें हैं, ऐसे में “5 से 10 सीटों पर दोस्ताना मुकाबला” कोई बड़ी बात नहीं है। RJD और VIP के प्रवक्ताओं ने भी भरोसा जताया कि ये विवाद जल्द सुलझ जाएंगे। लेकिन एनडीए इस मुद्दे को लेकर लगातार विपक्ष पर निशाना साध रहा है।

लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान ने गहलोत के “दोस्ताना मुकाबले” वाले बयान को खारिज करते हुए कहा- “ऐसा कुछ नहीं होता जिसे दोस्ताना लड़ाई कहा जाए।”

Bihar Chunav: अपनी पार्टी के उम्मीदवार को छोड़ा, तेजस्वी ने VIP उम्मीदवार के लिए मांगे वोट, गौड़ाबौराम में हाई-वोल्टेज ड्रामा!

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।