Bihar Elections 2025 Live Updates: विधानसभा चुनाव से पहले दुलारचंद यादव हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम टीम ने कहा कि उनकी मौत गोली से नहीं हुई। यह सनसनीखेज खुलासा जांच की दिशा बदल रहा है। आज अमित शाह, नीतीश कुमार, प्रियंका गांधी और तेजस्वी यादव की चुनावी रैलियां जोर पकड़ रही हैं
Bihar Elections 2025 Live Updates: बिहार चुनाव नजदीक हैं और मोंथा तूफान के चलते राज्य भर में लगातार बारिश हो रही है। मौसम खराब होने के बावजूद सभी दल अपने चुनावी प्रचार को रोक नहीं रहे हैं। जनता तक अपनी बात पहुंचाने के लिए नेता गांव-गली, शहर और नुक्कड़ सभाओं में सक्रिय हैं। आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तीन जिलों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे, ताकि अपने प्रत्य
Bihar Elections 2025 Live Updates: बिहार चुनाव नजदीक हैं और मोंथा तूफान के चलते राज्य भर में लगातार बारिश हो रही है। मौसम खराब होने के बावजूद सभी दल अपने चुनावी प्रचार को रोक नहीं रहे हैं। जनता तक अपनी बात पहुंचाने के लिए नेता गांव-गली, शहर और नुक्कड़ सभाओं में सक्रिय हैं। आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तीन जिलों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे, ताकि अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांग सकें और जनता से सीधे संवाद कर सकें। उनका दौरा प्रचार को और तेज करने में मदद करेगा।
वहीं, NDA ने कल अपना संकल्प पत्र जारी किया। विपक्षी दलों ने इसे ‘जुमला’ बताते हुए सवाल उठाए कि ये वादे कितने वास्तविक हैं। मौसम की मार और तूफान के बावजूद सभी दल प्रचार में जुटे हुए हैं, रोड शो और बैठकों का क्रम जारी है। मतदान 6 और 11 नवंबर को होना है, और हर पार्टी जनता के बीच अपनी मजबूती दिखाने में लगी है।
पटना से मधुबनी तक सियासत गरम है। मोकामा में जन सुराज पार्टी के नेता दुलार चंद यादव की हत्या ने राजनीतिक पारा और बढ़ा दिया। पुलिस ने तीन एफआईआर दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि जदयू के नेता अनंत सिंह समेत पांच नामजद हैं। साथ ही, राजद सांसद मनोज झा ने आरोप लगाया कि महिला रोजगार योजना के पैसे आदर्श आचार संहिता के बीच ट्रांसफर किए गए, जिससे वोट प्रभावित करने का प्रयास हुआ।