नीतीश कुमार के कैबिनेट में कौन-कौन बनेंगे मंत्री? बीजेपी-JDU और चिराग की पार्टी से इन चेहरों को मिलेगी जगह

Nitish Kumar Cabinet Ministers List: पटना में JDU विधायक दल की बैठक नीतीश कुमार के आवास पर आयोजित की गई है। इस बैठक में नीतीश को जेडीयू विधानमंडल दल का नेता चुना गया। वहीं बीजेपी के विधायक दल का नेता सम्राट चौधरी को चुना गया है। अब एनडीए में शामिल सभी 5 दलों के विधायक नीतीश कुमार को नेता चुनेंगे

अपडेटेड Nov 19, 2025 पर 1:14 PM
Story continues below Advertisement
बिहार में नई सरकार के गठन की तैयारी जोरों पर है और शपथ ग्रहण का काउंटडाउन शुरू हो गया है।

बिहार में नई सरकार के गठन की तैयारी जोरों पर है और शपथ ग्रहण का काउंटडाउन शुरू हो गया है। नीतीश कुमार, गुरुवार को राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में सीएम पद की शपथ लेंगेउनके साथ एनडीए के विधायक भी मंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं नई सरकार के गठन के साथ ही साथ सबकी नजर नीतीश कैबिनेट पर है। आइए जानते हैं नीतीश कुमार के इस नए कैबिनेट में किसे-किसे जगह मिल सकती है।

JDU और बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया 

पटना में JDU विधायक दल की बैठक नीतीश कुमार के आवास पर आयोजित की गई हैइस बैठक में नीतीश को जेडीयू विधानमंडल दल का नेता चुना गया। वहीं बीजेपी के विधायक दल का नेता सम्राट चौधरी को चुना गया है। अब एनडीए में शामिल सभी 5 दलों के विधायक नीतीश कुमार को नेता चुनेंगेउसके बाद नीतीश कुमार राजभवन जाएंगे और मौजूदा सरकार के मुख्यमंत्री के तौर पर राज्यपाल को इस्तीफा देंगे। बता दें कि बिहार के सीएम चेहरे पर लगभग तस्वीर साफ है, लेकिन बीजेपी से डिप्टी सीएम कौन बनेगा, यह बात अभी तय नहीं है। ऐसे में ये भीसवाल उठता है कि बीजेपी सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा उपमुख्यमंत्री रहेंगे।

भाजपा के ये नेता बन सकते हैं मंत्री

भाजपा अपने ज़्यादातर वर्तमान मंत्रियों को दोबारा मंत्रिमंडल में शामिल कर सकती है। इसके साथ ही तीन से चार नए चेहरों को भी मौका मिलने की संभावना हैजिन मौजूदा मंत्रियों को फिर से जगह मिल सकती है, उनमें सम्राट चौधरी, प्रेम कुमार, मंगल पांडेय, विजय कुमार सिन्हा, नीतीश मिश्रा, रेनू देवी, जिबेश कुमार, नीरज कुमार सिंह, जनक राम, हरि साहनी, केदार प्रसाद गुप्ता, सुरेंद्र मेहता, संतोष कुमार सिंह और सुनील कुमार का नाम शामिल है। नए चेहरों में राणा रणधीर, गायत्री देवी और विजय कुमार खेमका को शामिल किए जाने की चर्चा है।


जदयू के इन नेताओं का भी मंत्री बनने का अनुमान

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा जदयू के जिन नेताओं के नाम मंत्रिमंडल में शामिल होने की संभावना में हैं, उनमें बिजेंद्र प्रसाद यादव, विजय कुमार चौधरी, श्रवण कुमार, सुनील कुमार, लेसी सिंह, शीला मंडल, मदन सहनी, रत्नेश सदा, मोहम्मद जामा खान, जयंत राज, उमेश सिंह कुशवाहा और अशोक चौधरी प्रमुख हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।