Raid in Bihar: बिहार में भ्रष्टाचार पर कठोर प्रहार! नालंदा DTO के घर विजिलेंस की रेड, सोने के गहने देख अधिकारियों के उड़े होश
Bihar Vigilance Raid News: तलाशी अभियान के दौरान विजिलेंस की टीम को अधिकारी के ठिकानों के महंगे गहनें समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि दास के किराए के मकान पर छापेमारी की गई है। DTO के घर से अधिकारियों ने कई महंगे सामान जब्त किए हैं। सोने-चांदी के गहने देख अधिकारियों के होश उड़ गए हैं
Bihar Vigilance Raid News: बिहार स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) की टीम की तरफ से यह कार्रवाई चुनाव से पहले हुआ है
Bihar Vigilance Raid News: बिहार में इस साल के आखिरी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बेईमान और भ्रष्ट अधिकारियों पर कठोर प्रहार हुआ है। भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) की टीम ने शुक्रवार (7 मार्च) को नालंदा के जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) अनिल कुमार दास के ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में की गई है। DTO के घर से अधिकारियों ने कई महंगे सामान जब्त किए हैं। सोने-चांदी के गहने देख अधिकारियों के होश उड़ गए हैं।
शुक्रवार सुबह करीब 6 से 7 बजे के बीच विजिलेंस की दो गाड़ियां बिहार शरीफ स्थित डीटीओ के किराए के फ्लैट पर अचानक पहुंचीं। DSP चंद्र भूषण सिंह के नेतृत्व में छह सदस्यीय टीम ने फ्लैट को अंदर से बंदकर छापेमारी शुरू की। न्यूज 18 के मुताबिक, स्पेशल यूनिट की टीम ने आय से अधिक करीब 94 लाख रुपए से अधिक संपत्ति का मामला सामने आने के बाद डीटीओ के खिलाफ केस दर्ज किया है।
तलाशी अभियान के दौरान विजिलेंस की टीम को अधिकारी के ठिकानों के महंगे गहनें समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि दास के किराए के मकान पर छापेमारी की गई है। अधिकारियों की टीम सुबह करीब 6 बजे से कार्रवाई कर रही है। मकान मालिक के दरवाजा खोलते ही जांच अधिकारियों की टीम ने बिना किसी हंगामे के कार्रवाई करना शुरू कर दिया।
डीटीओ अनिल कुमार दास के घर पर शाम तक छापामारी जारी रही। मीडिया को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई थी। विजिलेंस टीम के अधिकारी दस्तावेजों की जांच किए। अनिल कुमार दास मूल रूप से जमुई जिले के रहने वाले हैं। नालंदा डीटीओ पद संभालने से पहले अनिल कुमार दास मुजफ्फरपुर में अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) के रूप में कार्यरत थे।
स्पेशल विजिलेंस यूनिट के सूत्रों की माने तो नालंदा के अलावा भ्रष्ट डीटीओ के खिलाफ उनके पटना आवास पर भी सर्च चल रही है। जानकारी के अनुसार स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम स्पेशल बिजनेस यूनिवर्सिटी में नालंदा जिले में स्थानीय थाने के सहयोग से जिला परिवहन पदाधिकारी अनिल कपूर दास के ठिकानों पर रेड की है।
विजिलेंस यूनिट के सूत्रों की माने तो आए से फिलहाल 94 लाख से अधिक संपत्ति का यह मामला और भी आगे बढ़ सकता है। इससे पहले पिछले दिनों स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम ने बेतिया के जिला शिक्षा पदाधिकारी के ठिकानों पर भी छापेमारी कर अवैध संपत्ति का खुलासा किया था। शुक्रवार को एक बार फिर से स्पेशल विजलेंस यूनिट की कार्रवाई से भ्रष्ट अधिकारियों में खलबली मच गई है।