Credit Cards

Bihar Election 2025: राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की बढ़ी मुश्किलें, पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी मामले में कोर्ट ने किया तलब

Bihar Election 2025: पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित रूप से अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के मामले में सोमवार (13 अक्टूबर) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी, RJD नेता तेजस्वी यादव और VIP प्रमुख मुकेश सहनी को बिहार कोर्ट ने तलब किया है। बीजेपी नेता हीरालाल सिंह की तरफ से दायर एक शिकायत पर सुनवाई करते हुए CJM ने महागठबंधन के नेताओं को समन जारी किया

अपडेटेड Oct 13, 2025 पर 11:37 PM
Story continues below Advertisement
Bihar Election 2025: राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी को 26 नवंबर को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया गया है

Bihar Assembly Elections 2025: बिहार के शेखपुरा जिले की एक अदालत ने कांग्रेस की अगस्त में हुई 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित रूप से अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के मामले में सोमवार (13 अक्टूबर) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी, RJD नेता तेजस्वी यादव और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी को तलब किया। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (CJM) विभा रानी ने यह आदेश भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता हीरालाल सिंह द्वारा चार सितंबर को दायर एक शिकायत पर सुनवाई करते हुए दिया।

अभियोजक के वकील गोपाल कुमार बर्नवाल ने बताया कि अदालत ने प्रारंभिक सुनवाई के बाद मामले की जांच की और तीनों नेताओं को समन जारी किया। CJM ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के तेजस्वी यादव और VIP प्रमुख मुकेश सहनी को 26 नवंबर को व्यक्तिगत रूप से या अपने वकील के माध्यम से अदालत में पेश होने का निर्देश दिया है।

शिकायत में 100 अज्ञात व्यक्तियों को भी आरोपित किया गया है। अगस्त में कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान दरभंगा के बाहरी इलाके में एक स्थानीय कांग्रेस नेता द्वारा लगाए गए मंच से एक व्यक्ति द्वारा प्रधानमंत्री के खिलाफ कथित रूप से अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किए जाने का एक वीडियो वायरल हुआ था।


हालांकि, कार्यक्रम के आयोजक ने दावा किया था कि उस समय वहां पार्टी का कोई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद नहीं था। इस घटना के बाद दरभंगा निवासी 25 वर्षीय आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया था। लेकिन इस मामले को लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यरोप का दौर शुरू हो गया थाबीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस घटना के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन किया था। पार्टी मुख्यालय पर कांग्रेस समर्थकों के साथ झड़प भी हुई थी।

इससे पहले सोमवार को दिल्ली की एक अदालत ने कथित IRCTC घोटाला मामले में RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी पूर्व सीएम राबड़ी देवी, बेटे पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव और 11 अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत आरोप तय किए। ये फैसला बिहार चुनाव से ठीक पहले आया है।

बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा की 121 सीटों पर छह नवंबर को, जबकि बाकी के 122 सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होगा। वहीं, मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही राज्य में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला तय हो गया है।

ये भी पढ़ें- Sarkari Naukri 2025: दिल्ली में सरकारी टीचर बनने का सुनहरा मौका! 5,346 पदों के लिए आवेदन शुरू, सैलरी और लास्ट डेट समेत जानें सबकुछ

जनता दल यूनाइटेड (JDU) के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA जहां एक और कार्यकाल की उम्मीद कर रहा है। वहीं, राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों से मिलकर बने 'महागठबंधन' का लक्ष्य सत्ता से NDA को बेदखल करना है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।