Credit Cards

BIhar Chunav: सीट बंटवारे को लेकर JDU में बवाल! नीतीश कुमार के घर के सामने धरने पर बैठे विधायक गोपाल मंडल

Bihar Assembly Elections 2025: नीतीश कुमार के खास विधायकों में से एक भागलपुर के गोपालपुर से Bihar Assembly Elections 2025 : विधायक गोपाल मंडल मंगलवार की सुबह सीएम नीतीश के आवास पर धरना दिया। उन्होंने कहा कि वो सीएम नीतीश से मिलने के लिए सुबह साढ़े 8 बजे से ही यहां आए हुए हैं। उन्होंने कहा कि जबतक उनको टिकट नहीं मिलेगा वो यहां से नहीं जाने वाले हैं

अपडेटेड Oct 14, 2025 पर 11:30 AM
Story continues below Advertisement
बिहार एनडीए में सीट बंटवारा के बाद अब स्थानीय विधायकों की नाराजगी की खबरें आ रही हैं।

Bihar Assembly Elections 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सूबे में सियासी सरगर्मी काफी तेज हो गई है। इस सियासी सरगर्मी के बीच मंगलवार 14 अक्टूबर को राजधानी पटना से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो NDA खासकर JDU में खींचतान की कहानी बयां कर रही है। NDA में सीट शेयरिंग हो गई है और इसके बावजूद इसके गठबंधन में खींचतान जारी है। बिहार एनडीए में सीट बंटवारा के बाद अब स्थानीय विधायकों की नाराजगी की खबरें आ रही हैं। सीएम नीतीश कुमार के खास विधायक गोपाल मंडल आज सुबह-सुबह मुख्यमंत्री से मिलने उनके आवास पर पहुंच गए और धरना दिया।

टिकट को लेकर नाराजगी

नीतीश कुमार के खास विधायकों में से एक भागलपुर के गोपालपुर से विधायक गोपाल मंडल मंगलवार की सुबह सीएम नीतीश के आवास पर धरना दिया। उन्होंने कहा कि वो सीएम नीतीश से मिलने के लिए सुबह साढ़े 8 बजे से ही यहां आए हुए हैं। उन्होंने कहा कि जबतक उनको टिकट नहीं मिलेगा वो यहां से नहीं जाने वाले हैं। उनका कहना है कि, 'उनका टिकट काटने की साजिश हो रही है। सीएम हाउस में कुछ लोग बैठे हुए हैं जो उन्हें बेटिकट करना चाहते हैं।'


वहीं NDA में सीट शेयरिंग के बाद जदयू ने इन सीटों को लेकर बीजेपी से फिर विचार करने की मांग की है। इस बीच सीएम नीतीश ने मंगलवार दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री आवास में मीटिंग बुलाई है। बताया जा रहा है कि, आज शाम को NDA की जॉइंट पीसी हो सकती है।

सीट बंटवारे को लेकर खींचतान

बिहार में होने वाले चुनावों से पहले एनडीए के सीट बंटवारे को लेकर खींचतान देखने को मिल रही है। भाजपा और जदयू दोनों आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में 101-101 सीटों पर लड़ने पर सहमत हो गए हैं, लेकिन अब तक यह तय नहीं हो पाया है कि कौन सी पार्टी किन सीटों से उम्मीदवार उतारेगी। इस अनिश्चितता के बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर एक बैठक हुई, जिसमें जदयू नेताओं को पहले चरण के चुनाव के लिए कुछ सीटों पर टिकट देने का आश्वासन दिया गया। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को 121 सीटों पर होने वाला है, और जदयू अब इन सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की तैयारी में जुट गई है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।