Maithili Thakur: बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगी मैथिली ठाकुर! टॉप BJP नेताओं से मुलाकात के बाद इस सीट से लड़ने की जताई इच्छा

Folk Singer Maithili Thakur: मैथिली ठाकुर के विधानसभा चुनाव लड़ने की अफवाहों को हवा तब मिली जब बीजेपी नेता विनोद तावड़े ने रविवार को मैथिली ठाकुर और उनके परिवार के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें X पर शेयर कीं

अपडेटेड Oct 07, 2025 पर 10:56 AM
Story continues below Advertisement
उन्होंने स्वीकार किया कि वह नित्यानंद राय और विनोद तावड़े से मिलीं और बिहार के भविष्य को लेकर चर्चा हुई

Bihar Elections 2025: बिहार में अगले महीने विधानसभा के चुनाव होने है। चुनाव से पहले मशहूर लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने बीजेपी के चुनाव प्रभारी विनोद तावड़े और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात की है। इस हाई-प्रोफाइल मुलाकात के बाद यह अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है कि मैथिली ठाकुर बीजेपी के टिकट पर आगामी विधानसभा चुनाव में उतरेंगी। इन तमाम अटकलों पर प्रतिक्रिया देते हुए ठाकुर ने भी कुछ बातें कहीं जिससे उनका चुनाव लड़ना लगभग कन्फर्म हो गया है। आइए आपको बताते हैं आखिर क्या कहा उन्होंने।

विनोद तावड़े ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें


मैथिली ठाकुर के विधानसभा चुनाव लड़ने की अफवाहों को हवा तब मिली जब बीजेपी नेता विनोद तावड़े ने रविवार को मैथिली ठाकुर और उनके परिवार के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें X पर शेयर कीं। तावड़े ने अपनी पोस्ट में कहा कि मैथिली ठाकुर का परिवार 1995 में लालू प्रसाद यादव के शासनकाल के दौरान बिहार छोड़कर चला गया था। उन्होंने लिखा, ;जिस परिवार ने 1995 में बिहार में लालू राज आने पर बिहार छोड़ दिया था, उस परिवार की बेटी, सुप्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर जी, बदलते बिहार की गति देखकर बिहार लौटना चाहती हैं।'

उन्होंने कहा कि उन्होंने और नित्यानंद राय ने गायिका से आग्रह किया कि बिहार की जनता और राज्य के विकास के लिए उनके योगदान की उम्मीद है, जिसे वह पूरा करें। मैथिली ठाकुर ने विनोद तावड़े की पोस्ट को री-शेयर करते हुए लिखा, 'जो लोग बिहार के लिए बड़े सपने देखते हैं, उनसे हर बातचीत दूरदर्शिता और सेवा की शक्ति की याद दिलाती है।'

कौन सी सीट से चुनाव लड़ेंगी मैथिली ठाकुर?

चुनाव लड़ने की अटकलों पर जवाब देते हुए मैथिली ठाकुर ने बताया कि वह टीवी पर इन खबरों को देख रही हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि वह नित्यानंद राय और विनोद तावड़े से मिलीं और बिहार के भविष्य को लेकर चर्चा हुई। मैथिली ठाकुर ने स्पष्ट कहा, 'मैं अपनी गांव की विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहूंगी, क्योंकि मेरा उस क्षेत्र से एक गहरा जुड़ाव है।' हालांकि उन्होंने सीट का नाम नहीं बताया, लेकिन खबरों में यह कयास लगाया जा रहा है कि बीजेपी उन्हें दरभंगा की अली नगर सीट से मैदान में उतार सकती है। आपको बता दें कि मैथिली ठाकुर को चुनाव आयोग ने बिहार का 'स्टेट आइकॉन' नियुक्त हुआ है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।