Tej Pratap Yadav: बिहार के पूर्व मंत्री और आरजेडी के निष्कासित नेता तेज प्रताप यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वे अपने बेबाक बयानों के लिए नहीं, बल्कि अपने बचपन के एक दिलचस्प किस्से के लिए चर्चा में हैं। दरअसल एक पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि कैसे वे और दूसरे बच्चे मिलकर समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जेब से पैसे निकाल लिया करते थे। इस किस्से को साझा करने के साथ ही, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर भी तीखा हमला बोला है। आइए आपको बताते हैं क्या कहा उन्होंने।
जब बचपन में मुलायम सिंह की जेब से निकाल लेते थे पैसे
तेज प्रताप यादव ने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए बताया कि वे और उनके दोस्त लाल बत्ती वाली गाड़ियों को देखकर बहुत आकर्षित होते थे। उन्होंने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा, 'एक बार एक कार्यक्रम में ऐसी ही लाल बत्ती वाली गाड़ी आई और उसमें मुलायम सिंह जी खुद आए थे। हम बच्चे थे। हम शरारत में मुलायम सिंह जी की जेब से पैसे निकाल लिया करते थे।' उन्होंने आगे बताया कि वे मजाक में कहते थे, 'हमें सरस्वती पूजा के लिए चंदा चाहिए।' उन्होंने कहा कि उनके पिता लालू प्रसाद यादव भी उन्हें मुलायम सिंह के पास जाने के लिए प्रोत्साहित करते थे। तेज प्रताप ने बताया कि लालू जी कहते थे, 'अरे देखो, नेताजी आए हैं, नेताजी तुम्हें चंदा देंगे।' और फिर वे बच्चे सीधे नेताजी के पास जाते और उनकी जेब में हाथ डालकर पैसे निकाल लेते थे।
PM मोदी के बिहार दौरे पर बोला हमला
इस किस्से के साथ ही, तेज प्रताप यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर भी निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम का यह दौरा केवल चुनाव से पहले राजनीतिक लाभ लेने के लिए है। उन्होंने कहा कि पीएम हवाई अड्डों और पुलों का उद्घाटन कर रहे हैं, जबकि जावानिया और राघोपुर जैसे बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोग बिना किसी सरकारी मदद के परेशान हैं।
तेज प्रताप ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'वह हवाई अड्डों और पुलों का उद्घाटन कर सकते हैं, लेकिन सबसे बड़ी बात बाढ़ की स्थिति है। पूरा जावानिया गांव पूरी तरह से बह गया है, लेकिन सरकार ने वहां कोई मदद नहीं पहुंचाई है। लोग रो रहे हैं। पीएम को वहां जाना चाहिए।'
पीएम मोदी ने 36,000 करोड़ की परियोजनाओं का किया था उद्घाटन
तेज प्रताप यादव ने यह भी कहा कि पीएम ने पिछली बार के दौरे में एक चीनी मिल शुरू करने का जो वादा किया था, वह अभी तक पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, 'चुनाव नजदीक आ रहे हैं, इसलिए पीएम यहां तोहफे दे रहे हैं... उनका यहां आना लोगों पर कोई असर नहीं डालेगा।' बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव वाले राज्य बिहार के पूर्णिया में करीब 36,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था।