Bihar Election 2025 | मधुबनी में जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार अब नई राजनीतिक क्रांति की दहलीज पर खड़ा है। उन्होंने कहा कि बीते 30 वर्षों से राज्य लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार के बीच बंधुआ राजनीति में फंसा रहा है — जहां लोग डर या मजबूरी में वोट डालते थे। लेकिन अब यह दौर खत्म होने वाला है। उन्होंने दावा किया कि जन सुराज पार्टी का विकल्प किसी नेता या जाति का नहीं, बल्कि बिहार के युवाओं का है। किशोर ने यह भी कहा कि अगर उनकी सरकार बनी, तो किसी बिहारी को रोजी-रोटी के लिए राज्य से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।