Rohini Acharya : आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार में चल रहा तनाव अब खुलकर सामने आ गया है। इसी बीच उनकी बेटी रोहिणी आचार्य पटना से दिल्ली पहुंचीं और सीधे अपनी बड़ी बहन मीसा भारती के घर गईं। दोनों ने लंबी बातचीत की, लेकिन बाहर निकलते समय रोहिणी की आंखों में दर्द साफ दिख रहा था। रोहिणी ने बताया कि जब उन्हें घर छोड़ने के लिए कहा गया, उस समय उनके माता-पिता टूट गए और रोने लगे। उन्होंने कहा, “भगवान ने मुझे ऐसा परिवार दिया जो हमेशा बच्चों के साथ खड़ा रहा, लेकिन आज उसी परिवार में सच बोलने की वजह से मुझे सजा दी जा रही है। बहन भी मुझे जाते देखकर रो पड़ी।”
'मेरे मां-पिता रो रहे थे...'
पूर्व आरजेडी नेता रोहिणी आचार्य ने कहा, "मुझे जो कुछ भी कहना था, मैंने सोशल मीडिया पर कह दिया है। जो कुछ भी हुआ, उसके बारे में मैंने झूठ नहीं बोला है। आप ये सब तेजस्वी यादव, संजय यादव, राहेल यादव और रमीज़ से जाकर पूछ सकते हैं। मेरे पिता हमेशा मेरे साथ खड़े रहे हैं। मेरे माता-पिता और मेरी बहनें कल मेरे लिए रो रही थीं। मैं उनके जैसे माता-पिता पाकर खुशकिस्मत हूं। जिस परिवार में भाई होते हैं, वहां सिर्फ उन्हें ही परिवार के लिए त्याग करना चाहिए। मैंने अभी-अभी अपने भाई को अस्वीकार किया है। मेरे माता-पिता और मेरी बहनें मेरे साथ हैं। मैं मुंबई अपने ससुराल जा रही हूँ। मेरी सास इन सबके बाद मेरे लिए बहुत चिंतित हैं, और उन्होंने मुझे वापस बुला लिया है। मैं अपनी सास के पास जा रही हूं।"
तेज प्रताप का भी फूटा गुस्सा
इस पूरे विवाद पर उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि बहन के साथ हुआ व्यवहार उन्हें भीतर तक हिला गया है। उनका कहना है कि वे खुद पर होने वाली बातों को सहते रहे, लेकिन रोहिणी के अपमान को किसी भी हालत में स्वीकार नहीं किया जा सकता। तेज प्रताप ने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव के आसपास कुछ लोग ऐसे हैं जो लगातार उनके फैसलों को प्रभावित कर रहे हैं और परिवार में दूरी बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।