Bihar: नीतीश सरकार के कैबिनेट में मैथिली ठाकुर का भी होगा नाम! BJP-JDU विधायक दल की बैठक जारी

Bihar Government Formation: अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से BJP की नई MLA और लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने मंत्रिमंडल में शामिल होने के सवाल पर कहा, "मैं पार्टी के आदेश का पालन करूंगी। मुझे बहुत खुशी है कि मुझे यह मौका मिला। शपथ ग्रहण समारोह के बाद बहुत काम करना है

अपडेटेड Nov 19, 2025 पर 11:16 AM
Story continues below Advertisement
बिहार में नई सरकार के गठन की तैयारी करीब-करीब पूरी हो चुकी है।

Bihar News : बिहार में नई सरकार के गठन की तैयारी करीब-करीब पूरी हो चुकी हैवहीं 20 नवंबर को नीतीश कुमार गांधी मैदान में 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले सकते हैं इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और एनडीए शासित राज्यों के तमाम मुख्यमंत्रियों के मौजूद रहने की उम्मीद है नीतीश सरकार गठन की कवायद के बीच आज बीजेपी और जेडीयू के विधायकों की अलग-अलग मीटिंग में विधायक दल के नेता का चुनाव हो रहा है

विधायक दल की हो रही बैठक

बिहार में सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई हैबुधवार देर शाम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजधानी पटना आएंगेजानकारी के मुताबिक अमित शाह रात आठ बजे पटना आएंगेवहीं शपथ ग्रहण समारोह से पहले बुधवार को पटना में बीजेपी और जेदयू विधायक दल की बैठक हो रही हैवहीं एनडीए विधायक दल की बैठक दोपहर 3.30 बजे पटना में होगी


अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से BJP की नई MLA और लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने मंत्रिमंडल में शामिल होने के सवाल पर कहा, "मैं पार्टी के आदेश का पालन करूंगीमुझे बहुत खुशी है कि मुझे यह मौका मिलाशपथ ग्रहण समारोह के बाद बहुत काम करना है।" अलीनगर का नाम बदलने पर उन्होंने कहा कि अभी बहुत काम करना है बिहार सरकार में मंत्री हरि साहनी ने कहा, "आज मंगल दिन है...चुनाव प्रक्रिया के बाद अब सरकार गठन की व्यवस्था बन गई है। आज पूरे बिहार के लिए मंगल दिन है..."

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, "भाजपा और जदयू के विधायक दल की बैठक है...सभी अपना नेता चुनेंगे। फिर दोपहर 3:30 बजे बिहार विधानसभा के सेंट्रल हॉल में NDA का नेता चुनने के बाद नीतीश कुमार राज्यपाल के पास जाएंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। शपथ ग्रहण समारोह बहुत उत्सव के माहौल में मनाया जा रहा है...शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद रहेंगे। इस शपथ ग्रहण समारोह में बिहार के 2 लाख से ज़्यादा मतदाता भी इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे

जेडीयू के वर्किंग प्रेसिडेंट संजय कुमार झा ने कहा, "आज सुबह 11 बजे जेडीयू लेजिस्लेचर पार्टी की मीटिंग है, जिसमें हमारे मुख्यमंत्री, हमारे नेता नीतीश कुमार जी को तय प्रोसेस के हिसाब से नेता चुना जाएगा। फिर दोपहर 3 बजे असेंबली के सेंट्रल हॉल में एनडीए लेजिस्लेचर पार्टी की मीटिंग होगी, जहां उन्हें एनडीए अलायंस लेजिस्लेचर पार्टी का नेता चुना जाएगा। शाम को हम गवर्नर से मिलेंगे और सरकार बनाने का प्रोसेस शुरू होगा।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।