Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्षी महागठबंधन ने बीते दिनों तेजस्वी यादव को अपना मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया। महागठबंधन द्वारा तेजस्वी यादव को औपचारिक रूप से CM चेहरा घोषित किए जाने और इस सवाल को बार-बार उठाने के बाद कि 'NDA का CM चेहरा कौन है? एनडीए के भीतर मुख्यमंत्री को लेकर बना हुआ सस्पेंस अब लगभग खत्म हो गया है। उप-मुख्यमंत्री और बिहार भाजपा के बड़े नेता सम्राट चौधरी ने स्पष्ट रूप से घोषणा की है कि नीतीश कुमार ही एनडीए की जीत की स्थिति में अगले मुख्यमंत्री होंगे।
महागठबंधन के दबाव के बाद करना पड़ा ऐलान?
बीजेपी की तरफ से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने को लेकर यह बयान तब आया है जब महागठबंधन लगातार इस बात को मुद्दा बना रहा था कि एनडीए जानबूझकर नीतीश कुमार के नाम पर चुप्पी साधे हुए है। दरअसल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि चुनाव जीतने के बाद विधायक दल यह तय करेगा कि अगला CM कौन होगा। महागठबंधन इस बयान को आधार बनाकर ये दावा कर रहा था कि बीजेपी नीतीश कुमार को दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनने देगी।
महागठबंधन की हर चुनावी सभा में यही सवाल उठाया जा रहा था, जिससे एनडीए पर स्थिति साफ करने का दबाव बढ़ रहा था। ऐसा लगता है कि इसी दबाव को कम करने के लिए भाजपा ने यह स्पष्ट घोषणा की है।
'CM पद की कोई वैकेंसी नहीं': सम्राट चौधरी
मुंगेर जिले की तारापुर सीट से चुनाव लड़ रहे सम्राट चौधरी ने एक इंटरव्यू में कहा कि नीतीश कुमार के CM बनने को लेकर कोई संदेह नहीं होना चाहिए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'हमारे यहां कोई वैकेंसी नहीं है। नीतीश जी CM हैं और आगे भी रहेंगे।' उन्होंने याद दिलाया कि नीतीश कुमार को CM उम्मीदवार के तौर पर पेश करने वाली पहली पार्टी अक्टूबर 2005 में बीजेपी ही थी। चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार की विचारधारा भले ही थोड़ी अलग हो, लेकिन वह एनडीए के भीतर सभी को स्वीकार्य हैं और यह चर्चा का विषय ही नहीं है।
अब जब एनडीए ने अपना CM चेहरा साफ कर दिया है, तो बिहार चुनाव में मुकाबला और भी रोमांचक हो गया है। देखना होगा कि यह घोषणा महागठबंधन के चुनावी दांव को कितना प्रभावित करती है।