Credit Cards

PM मोदी आज बिहार को देंगे ₹40,000 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं की सौगात, विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा

PM Modi in Bihar: पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर राजनीतिक पंडितों का मानना है कि बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह दौरा बेहद अहम है। एक तरफ भाजपा और NDA सरकार विकास के एजेंडे को जनता के सामने पेश कर रही है, वहीं दूसरी ओर विपक्ष इस दौरे को चुनावी स्टंट बता रहा है

अपडेटेड Sep 15, 2025 पर 10:23 AM
Story continues below Advertisement
पूर्णिया एयरपोर्ट से पहली कमर्शियल फ्लाइट की शुरुआत इसी मौके पर होगी

PM Modi: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य की सियासत में हलचल तेज है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार, 15 सितंबर को एक बार फिर से बिहार आ रहे हैं और इस दौरे पर वे बिहार को 40,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की सौगात देने वाले है। इस दौरान वे पूर्णिया एयरपोर्ट के अंतरिम टर्मिनल भवन का उद्घाटन भी करेंगे और सीमांचल की धरती से विकास की नई उड़ान को हरी झंडी दिखाएंगे।

पूर्णिया एयरपोर्ट से उड़ेगी पहली फ्लाइट

पूर्णिया एयरपोर्ट से पहली कमर्शियल फ्लाइट की शुरुआत इसी मौके पर होगी। माना जा रहा है कि इससे सीमांचल के लोगों को देश के अन्य हिस्सों तक तेज और आसान यात्रा की सुविधा मिलेगी। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री जब भी बिहार आते हैं, राज्य को विकास की सौगात जरूर देते हैं। उन्होंने याद दिलाया कि 2015 में PM मोदी ने बिहार को 1.65 लाख करोड़ रुपये का विशेष पैकेज दिया था और अब तक 50 से ज्यादा बार राज्य की यात्रा कर चुके हैं।


इसके साथ ही PM मोदी भागलपुर जिले के पीरपैंती में 3x800 मेगावाट की थर्मल पावर परियोजना की आधारशिला रखेंगे। यह परियोजना बिहार की बिजली जरूरतों को पूरा करने में मील का पत्थर साबित होगी। इसके अलावा सुपौल और कटिहार में आई एंड डी व एसटीपी कार्य की नींव रखी जाएगी। कटिहार, भागलपुर और दरभंगा जिलों में पेयजल आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए नई परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत भी कई कामों की शुरुआत होगी।

वहीं PM मोदी इस यात्रा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 35 हजार ग्रामीण और 5,920 शहरी लाभार्थियों को गृह प्रवेश कराएंगे। इसके अलावा बिहार में NRLM (राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन) के तहत क्लस्टर लेवल फेडरेशनों को सामुदायिक निवेश फंड भी वितरित किया जाएगा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी इस दौरे के दौरान अररिया से गलगलिया तक नई रेल लाइन का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही विक्रमशिला से कटारेह तक नई रेल लाइन बनाने की भी घोषणा करेंगे। सीमांचल और आसपास के जिलों को नई रेल सेवाओं की सौगात भी मिलने वाली है।

विधानसभा चुनाव से पहले अहम है यह दौरा

इस दौरे को लेकर राजनीतिक पंडितों का मानना है कि बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए PM मोदी का यह दौरा बेहद अहम है। एक तरफ भाजपा और NDA सरकार विकास के एजेंडे को जनता के सामने पेश कर रही है, वहीं दूसरी ओर विपक्ष इस दौरे को चुनावी स्टंट बता रहा है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि NDA सरकार ने बिहार को विकास की राह पर आगे बढ़ाने का काम किया है, जबकि विपक्ष सिर्फ जातीय राजनीति और सत्ता की लालसा में उलझा है।

पूर्णिया और सीमांचल का इलाका चुनावी दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जाता है। यहां मुस्लिम और पिछड़े वर्ग की आबादी ज्यादा है और राजनीतिक दलों की नजर इस क्षेत्र के वोटरों पर हमेशा रहती है।

Suresh Kumar

Suresh Kumar

First Published: Sep 14, 2025 10:39 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।