Get App

Bihar Chunav 2025 : जनसुराज की दूसरी लिस्ट आई सामने, 65 नामों का ऐलान...जानें किन्हें मिला टिकट

अपनी पहली लिस्ट में जनसुराज ने समस्तीपुर की मोरवा विधानसभा से कर्पूरी ठाकुर की पोती जागृति ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री RCP सिंह की बेटी लता सिंह को अस्थावां से टिकट मिला है। जनसुराज ने गोपालगंज से प्रीति किन्नर को भी उतारा है

Edited By: Rajat Kumarअपडेटेड Oct 13, 2025 पर 3:01 PM
Bihar Chunav 2025 : जनसुराज की दूसरी लिस्ट आई सामने, 65 नामों का ऐलान...जानें किन्हें मिला टिकट
Bihar Chunav 2025: प्रशांत किशोर ने जारी पार्टी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

Bihar Chunav 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव में ताल ठोंकने की तैयारी कर रहे, प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। जनसुराज के मुखिया प्रशांत किशोर ने आज 65 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। बता दें कि इससे पहले पार्टी ने 51 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। दोनों लिस्ट मिलाकर जनसुराज ने 100 से ज्यादा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है।

अपनी पहली लिस्ट में जनसुराज ने समस्तीपुर की मोरवा विधानसभा से कर्पूरी ठाकुर की पोती जागृति ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री RCP सिंह की बेटी लता सिंह को अस्थावां से टिकट मिला है। जनसुराज ने गोपालगंज से प्रीति किन्नर को भी उतारा है। पहली लिस्ट में जनसुराज के जातीय समीकरण की बात करें तो सबसे ज्यादा EBC से 17 कैंडिडेट उतारे हैं। SC/ST से 7 और OBC से 11, अल्पसंख्यक 9 और सामान्य वर्ग से 7 लोगों को टिकट दिया है।

जनसुराज के अबतक सामने आए उम्मीदवारों के दोनों लिस्ट की बात करें तो प्रशांत किशोर की पार्टी ने पहली लिस्ट में 51 तो वहीं दूसरी लिस्ट में 65 उम्मीदवारों का ऐलान किया है। दोनों लिस्ट को मिलाकर जनसुराज ने बिहार विधानसभा चुनाव में अब तक कुल 116 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। पार्टी अभी उम्मीदवारों की और भी लिस्ट जारी करेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें