Rohini Acharya: 'किडनी देने की बात आई तो बेटा भाग गया', रोहिणी आचार्य के इस वीडियो से बढ़ा बिहार का सियासी तापमान

Rohini Acharya : बिहार विधानसभा चुनाव में हार के बाद लालू परिवार में दरार बढ़ती जा रही है। परिवार से नाता तोड़ चुकीं रोहिणी आचार्य ने मंगलवार को एक वीडियो शेयर किया है। वहीं, उन्होंने वीडियो के साथ लंबा-चौड़ा पोस्ट भी लिखा है

अपडेटेड Nov 18, 2025 पर 4:55 PM
Story continues below Advertisement
बिहार चुनाव के नतीजों के बाद लालू परिवार में घमासान मचा हुआ है।

Rohini Acharya : बिहार विधानमसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल और लालू परिवार में इन दिनों हड़कंप मचा हुआ है। एक तरफ जहां पार्टी विधानसभा चुनाव में करारी हार से जूझ रही है तो वहीं दूसरी ओर लालू परिवार के अंदर कलह मचा हुआ है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने पार्टी और परिवार से नाता तोड़ लिया है और राजनीति छोड़ने का भी ऐलान किया है। वहीं मंगलवार यानी 18 नवबंर को एक बार फिर रोहिणी आचार्य ने बड़ा बयान दिया है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए वीडियो में रोहिणी आचार्य ने, बिहार के एक पत्रकार से  फोन पर कहा कि, जब किडनी देने की बात आई तो बेटा भाग गया।


रोहिणी आचार्य ने शेयर किया ये वीडियो 

अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो पोस्ट करते हुए रोहिणी आचार्य ने लिखा कि, 'जो लोग लालू जी के नाम कुछ करना चाहते हैं , तो ऐसे लोगों को झूठी हमदर्दी जताना छोड़ कर हॉस्पिटल्स में अपनी अंतिम सांसें गिन रहे उन लाखों - करोड़ों गरीब लोगों, जिन्हें किडनी की जरूरत है , को अपनी किडनी देने के लिए आगे आना चाहिए और लालू जी के नाम पर अपनी किडनी दान करनी चाहिए। पिता को किडनी देने वाली शादी - शुदा बेटी को गलत बताने वाले हिम्मत जुटा कर उस बेटी से खुले मंच पर खुली बहस करें।'

तेजस्वी पर भी साधा निशाना 

उन्होंने आगे कहा कि, 'जरूरतमंदों को किडनी देने के महादान की शुरुआत पहले वो करें जो बेटी की किडनी को गंदा बताते हैं , फिर हरियाणवी महापुरुष करे , चाटुकार पत्रकार करें और हरियाणवी के भक्त ट्रोलर्स करें जो मुझे गाली देते नहीं थकते .. एक बोतल खून देने के नाम पर जिनका खून सूख जाता है , वो किडनी देने पर उपदेश देते हैं

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद रोहिणी आचार्य ने लालू परिवार से नाता तोड़ने का ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने राजनीति से भी संन्यास ले लिया है। उन्होंने भाई तेजस्वी पर अपमानित करने का आरोप लगाया है। रोहिणी ने  राजद सांसद संजय यादव और पार्टी नेता रमीज पर भी आरोप लगाए हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।