Rohini Acharya: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के घर में कलह की अटकलें तेज हो गई हैं। ये मतभेद तब सार्वजनिक हुए जब लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने पिता लालू प्रसाद और भाई तेजस्वी यादव समेत कई लोगों को सोशल मीडिया पर 'अनफॉलो' कर दिया। इस कथित नाराजगी की वजह आरजेडी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के सलाहकार संजय यादव का बढ़ता प्रभाव माना जा रहा है। आइए आपको बताते हैं आखिर क्या है मामला।