पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) ने सत्तारूढ़ गठबंधन के भीतर सीट बंटवारे को लेकर जारी गतिरोध के बीच मंगलवार को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने छह उम्मीदवारों की घोषणा की। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सीट बंटवारे के तहत, HAM को छह सीटें आवंटित की गई थीं। पार्टी ने अब उन सभी सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं, जिन पर वह चुनाव लड़ेगी।