Tej Pratap Yadav: बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने वाले है। अपने परिवार और पार्टी से निकाले जाने के बाद इस बार के चुनाव में तेज प्रताप यादव ने 'टीम तेज प्रताप यादव' नाम से एक अलग मोर्चा बनाकर चुनावी बिगुल फूंका हुआ है। इसी बीच शनिवार को जहानाबाद में एक सभा के दौरान उन्होंने अपने परिवार के खिलाफ तीखी टिप्पणी की। यह टिप्पणी तब आई जब भीड़ में से एक समर्थक ने 'अबकी बार तेजस्वी सरकार' का नारा लगाया। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा माजरा।
'जो घमंड में रहेगा, वो जल्दी गिरेगा'
'अबकी बार तेजस्वी सरकार' के नारे पर नाराजगी जाहिर करते हुए तेज प्रताप ने कहा, 'यहां बकवास मत करो... सरकार लोग बनाते हैं, कोई एक व्यक्ति नहीं। किसी को भी इस बात का घमंड नहीं होना चाहिए। 'जो घमंड में रहेगा, वो जल्दी गिरेगा'।' उन्होंने आगे कहा, 'उन लोगों के झांसे में मत आना जो 'टीम तेज प्रताप यादव' को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। किसी ने मुझे तोड़ने की कोशिश की, लेकिन भगवान ने मुझे एक और मौका दिया। जो लोग अपने लोगों के प्रति वफादार नहीं हो सकते, वे जनता के लिए क्या करेंगे? मुझे मुख्यमंत्री बनने का लालच नहीं है।'
लालू यादव ने तेज प्रताप को RJD और परिवार से किया था निष्कासित
गौरतलब है कि मई में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने सबसे बड़े बेटे तेज प्रताप को व्यक्तिगत आचरण और नैतिक मूल्यों में कमी का हवाला देते हुए छह साल के लिए पार्टी और परिवार से निलंबित कर दिया था। लालू यादव ने तब कहा था, 'व्यक्तिगत जीवन में नैतिक मूल्यों की अनदेखी सामाजिक न्याय के लिए हमारे सामूहिक संघर्ष को कमजोर करती है। मेरे बड़े बेटे के कार्य, सार्वजनिक आचरण और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे परिवार के सिद्धांतों के अनुरूप नहीं हैं। इसलिए मैं उसे पार्टी और परिवार से निकाल रहा हूं।'
छोटी पार्टियों को जोड़ बनाया नया गठबंधन
पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप ने पहले तो 'टीम तेज प्रताप यादव' बनाया। फिर अगस्त में प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पांच छोटे दलों के गठबंधन की घोषणा की। इन पांच पार्टियों में विकास वंचित इंसान पार्टी (VVIP), भोजपुरी जन मोर्चा (BJM), प्रगतिशील जनता पार्टी (PJP), वाजिब अधिकार पार्टी (WAP) और संयुक्त किसान विकास पार्टी (SKVP) शामिल हैं। बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव इस साल के अंत तक होने की संभावना है।