Lalu Yadav Family: लालू प्रसाद यादव के परिवार और राष्ट्रीय जनता दल के भीतर तनाव के बीच जनशक्ति जनता दल (JJD) के नेता तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को अपनी बहन रोहिणी आचार्य के समर्थन में उतरते हुए तीखी चेतावनी जारी की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि जिन लोगों ने उनकी बहन का 'अपमान' किया है, उन्हें 'कीमत चुकानी पड़ेगी'।
गद्दारों को परिणाम भुगतना होगा: तेज प्रताप
आरजेडी से पहले ही निष्कासित हो चुके तेज प्रताप ने 'एक्स' पर लिखा, 'किसी भी सूरत में हमारी बहन का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। जिन 'जयचंद' गद्दारों ने ये किया है, उन्हें परिणाम भुगतना पड़ेगा।' तेज प्रताप ने आरोप लगाया कि जिन लोगों को वह 'जयचंद' कह रहे हैं, उन्होंने उनकी बहन के साथ दुर्व्यवहार किया है। उन्होंने पोस्ट किया, 'इन जयचंदों द्वारा हमारी रोहिणी दीदी के साथ किया गया दुर्व्यवहार हमें अंदर तक हिला गया है। मेरे साथ जो हुआ, मैंने सह लिया। लेकिन मेरी बहन का अपमान बिल्कुल असहनीय है।' उन्होंने चेतावनी देते हुए लिखा, 'कान खोलकर सुन लो, अगर हमारे परिवार पर हमला करोगे, तो बिहार की जनता तुम्हें कभी माफ नहीं करेगी।'
पिता लालू यादव से की भावुक अपील
तेज प्रताप ने अपने पिता और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव से भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि यह लड़ाई परिवार के सम्मान और बिहार के आत्म-सम्मान की है।उन्होंने लिखा, 'पिताजी, बस एक इशारा कीजिए। आपके एक इशारे पर बिहार की जनता इन गद्दारों को खुद जमीन में गाड़ देगी। यह लड़ाई किसी पार्टी की नहीं बल्कि यह परिवार के सम्मान, एक बेटी की गरिमा और बिहार के स्वाभिमान की लड़ाई है।'
रोहिणी ने लगाए थे गंभीर आरोप
तेज प्रताप का यह बयान रोहिणी आचार्य द्वारा सार्वजनिक रूप से अपने परिवार और आरजेडी से संबंध तोड़ने की घोषणा के कुछ दिनों बाद आया है। रोहिणी ने आरोप लगाया था कि उन्हें अपमानित किया गया, मौखिक रूप से गाली दी गई और यहां तक कि चप्पल से मारने की धमकी भी दी गई। तेज प्रताप ने पहले कहा था कि उनकी बहन के साथ हुई पूरी घटना ने उन्हें 'झकझोर कर रख दिया है।'