Bihar Assembly Polls: महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा घोषित होने के बाद RJD नेता तेजस्वी यादव ने सत्ताधारी NDA पर हमला बोला है। तेजस्वी ने सवाल किया है कि जब महागठबंधन ने अपना CM चेहरा बता दिया है, तो NDA नीतीश कुमार के नाम पर चुप्पी क्यों साधे हुए है? गुरुवार को विपक्षी दलों की संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग में बोलते हुए तेजस्वी यादव ने बड़ा दावा किया और गृह मंत्री अमित शाह के पुराने बयानों का हवाला दिया। तेजस्वी ने कहा, 'बीजेपी नीतीश कुमार को दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी, और किसी और ने नहीं, बल्कि अमित शाह ने यह बात कई बार कही है।
तेजस्वी यादव ने सवाल किया कि, 'NDA 20 साल से लगातार सत्ता में है। आपने हमेशा मुख्यमंत्री उम्मीदवार की घोषणा की है। इस बार आप नीतीश कुमार को CM उम्मीदवार क्यों नहीं बना रहे हैं?' तेजस्वी ने यहां तक कहा कि चुनाव के बाद NDA के लोग 'JD(U) को भी खत्म कर देंगे। पार्टी का अस्तित्व खत्म हो जाएगा।'
'नीतीश कुमार के साथ हो रहा है अन्याय'
NDA लगातार यह कहता रहा है कि बिहार चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जा रहा है, लेकिन चुनाव के बाद उनके CM बने रहने पर सस्पेंस बना हुआ है। पिछले दिनों जब गृह मंत्री अमित शाह से पूछा गया कि NDA की सरकार बनने पर नेतृत्व कौन करेगा, तो उन्होंने बस इतना साफ किया था कि विधायक दल चुनाव के बाद फैसला करेगा।
तेजस्वी ने दावा किया, 'NDA में नीतीश कुमार के साथ अन्याय हो रहा है। उन्होंने एक भी संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की है। उनके CM चेहरे के लिए कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।'
महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को बनाया CM फेस
वहीं दूसरी ओर, महागठबंधन ने अपने नेतृत्व को लेकर कोई सस्पेंस नहीं रखा है। गुरुवार को संयुक्त ब्रीफिंग में तेजस्वी यादव को औपचारिक रूप से विधानसभा चुनाव के लिए CM उम्मीदवार घोषित किया गया। इसके साथ ही विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के संयोजक मुकेश सहनी को उप-मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार नामित किया गया है।
बिहार में 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में चुनाव होंगे, और नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। इस बार मुख्य मुकाबला नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) और महागठबंधन के बीच है, लेकिन चुनावी दौड़ में प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी भी सभी 243 सीटों पर अपना दावा ठोक रही है।