Delhi Chunav 2025 : वोट डालने वालों को इस कंपनी ने दिया स्पेशल ऑफर, स्याही दिखाकर मिलेगा 50 फीसदी डिस्काउंट

Delhi Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटिंग के मौक एक फूड डिलीवरी ऐप ने बड़ा ऐलान किया है। दिल्ली में वोटिंग के मौके पर एक ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप ने स्पेशल ऑफर दिया है। अगर आप वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते हैं, तो आपको खाने के बिल पर 50 फीसदी तक की छूट मिल सकती है

अपडेटेड Feb 05, 2025 पर 3:20 PM
Story continues below Advertisement
वोट डालने वालों के लिए इस कंपनी का तोहफा

Delhi Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। राजधानी में सुबह 7 बजे से शुरू होकर वोटिंग प्रक्रिया शाम 6 बजे तक चलेगी। वहीं दोपहर एक बजे तक दिल्ली में 33 प्रतिशत तक वोट पड़ चुके हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटिंग के मौक एक फूड डिलीवरी ऐप ने बड़ा ऐलान किया है। दिल्ली में वोटिंग के मौके पर ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप Swiggy ने स्पेशल ऑफर दिया है। अगर आप वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते हैं, तो आपको खाने के बिल पर 50 फीसदी तक की छूट मिल सकती है।

मिल सकती है 50 फीसदी तक की छूट 

बता दें कि इस ऑफर के बारे में खुद दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) ने अपने आधिकारिक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर के इसकी जानकारी दी है। इस ऑफर के मुताबिक अगर आप वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते हैं, तो आपको खाने के बिल पर 50 फीसदी तक की छूट मिल सकती है। Swiggy Dineout वोट डालने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए ये खास ऑफर लेकर आया है। इस ऑफर के तहत वोट डालने के बाद अपनी उंगली पर लगी स्याही दिखाकर लोग दिल्ली के कई टॉप रेस्टोरेंट में खाने पर 50 फीसदी तक की छूट हासिल कर सकते हैं। इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरन भी वोटिंग के दिन कई ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप, ऐसे ही ऑफर लेकर आए थे।

बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर आज एक ही चरण में मतदान हो रहा है।  राजधानी के कुल 70 सीट पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला भी आज EVM में कैद हो जाएगा। दिल्ली के 1.5 करोड़ से ज्यदा वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे और करीब 700 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव के रिजल्ट 8 फरवरी को आएंगे।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 05, 2025 3:20 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।