अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी ऑरेकल (Oracle), टिकटॉक (TikTok) को खरीदने के लिए अमेरिकी इनवेस्टर्स से बात कर रही है। प्रस्तावित डील में ऑरेकल और अन्य अमेरिकी इनवेस्टर्स (माइक्रोसॉफ्ट भी) शामिल हैं, जो ऐप में कंट्रोलिंग स्टेक खरीदेंगे। टिकटॉक (TikTok) के मालिकाना हक वाली कंपनी बाइटडांस (ByteDance) का इस ऐप में माइनरिटी स्टेक होगा। बहरहाल, इस डील को लेकर अभी भी चीजें तय नहीं हैं और अमेरिकी कंसोर्शियम द्वारा टिकटॉक में कंट्रोलिंग स्टेक खरीदने की संभावना जताई जा रही है।
इस बीच, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी परप्लेक्सिटी एआई (Perplexity AI) ने टिकटॉक को अपने प्लेटफॉर्म के साथ मर्ज करने के लिए बाइटडांस को प्रस्ताव सौंपा है। इस संभावित मर्जर से बाइटडांस के ज्यादातर निवेशक अमेरिकी निवेशकों को टिकटॉक का कंट्रोल ट्रांसफर करते समय अपना स्टेक बचाए रख सकेंगे। इस प्रस्ताव से साफ है कि टिकटॉक को खरीदने में दिलचस्पी दिखाने वाले अमेरिकी खिलाड़ियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। साथ ही, यह भी संकेत मिल रहे हैं कि अमेरिकी कंपनियां तेजी से बढ़ रहे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती हैं।
एलॉन मस्क भी रेस में शामिल!
एमेजॉन भी हो सकती है खरीदार
यह भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि टिकटॉक पर विज्ञापन देने वाली अहम कंपनी एमेजॉन भी इस ऐप को खरीद सकती है। टिकटॉक के एक पूर्व एंप्लॉयी का कहना था कि इस ऐप को खरीदने में एमेजॉन की भी दिलचस्पी हो सकती है। एमेजॉन ने हाल में टिकटॉक के साथ पार्नटरशिप का ऐलान किया है, ताकि यूजर्स को टिकटॉक पर एमेजॉन प्रोडक्ट्स खरीदने की अनुमति मिल सके।