TikTok में कंट्रोलिंग स्टेक खरीदने की रेस में मस्क और एमेजॉन समेत कई अमेरिकी कंपनियां शामिल

अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी ऑरेकल, टिकटॉक को खरीदने के लिए अमेरिकी इनवेस्टर्स से बात कर रही है। प्रस्तावित डील में ऑरेकल और अन्य अमेरिकी इनवेस्टर्स (माइक्रोसॉफ्ट भी) शामिल हैं, जो ऐप में कंट्रोलिंग स्टेक खरीदेंगे। टिकटॉक के मालिकाना हक वाली कंपनी बाइटडांस (ByteDance) का इस ऐप में माइनरिटी स्टेक होगा। बहरहाल, इस डील को लेकर अभी भी चीजें तय नहीं हैं और अमेरिकी कंसोर्शियम द्वारा टिकटॉक में कंट्रोलिंग स्टेक खरीदने की संभावना जताई जा रही है

अपडेटेड Jan 27, 2025 पर 10:13 PM
Story continues below Advertisement
चाइनीज सरकारी अधिकारी टिकटॉप के ऑपरेशंस को टेस्ला के बॉस एलॉन मस्क को भी बेचने पर विचार कर रहे हैं।

अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी ऑरेकल (Oracle), टिकटॉक (TikTok) को खरीदने के लिए अमेरिकी इनवेस्टर्स से बात कर रही है। प्रस्तावित डील में ऑरेकल और अन्य अमेरिकी इनवेस्टर्स (माइक्रोसॉफ्ट भी) शामिल हैं, जो ऐप में कंट्रोलिंग स्टेक खरीदेंगे। टिकटॉक (TikTok) के मालिकाना हक वाली कंपनी बाइटडांस (ByteDance) का इस ऐप में माइनरिटी स्टेक होगा। बहरहाल, इस डील को लेकर अभी भी चीजें तय नहीं हैं और अमेरिकी कंसोर्शियम द्वारा टिकटॉक में कंट्रोलिंग स्टेक खरीदने की संभावना जताई जा रही है।

इस बीच, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी परप्लेक्सिटी एआई (Perplexity AI) ने टिकटॉक को अपने प्लेटफॉर्म के साथ मर्ज करने के लिए बाइटडांस को प्रस्ताव सौंपा है। इस संभावित मर्जर से बाइटडांस के ज्यादातर निवेशक अमेरिकी निवेशकों को टिकटॉक का कंट्रोल ट्रांसफर करते समय अपना स्टेक बचाए रख सकेंगे। इस प्रस्ताव से साफ है कि टिकटॉक को खरीदने में दिलचस्पी दिखाने वाले अमेरिकी खिलाड़ियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। साथ ही, यह भी संकेत मिल रहे हैं कि अमेरिकी कंपनियां तेजी से बढ़ रहे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती हैं।

एलॉन मस्क भी रेस में शामिल!

सूत्रों के मुताबिक, चाइनीज सरकारी अधिकारी टिकटॉक के अमेरिकी ऑपरेशंस को टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलॉन मस्क को भी बेचने पर विचार कर रहे हैं। यह संभावित बिक्री मस्क और पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के बीच बढ़ते करीबी रिश्तों का विस्तार होगी, क्योंकि दोनों अमेरिकी-चीन रिश्तों के भविष्य को तय करने में अहम शख्सियत बन चुके हैं। हालांकि, बाइटडांस ने इन रिपोर्ट्स से इनकार किया है।


एमेजॉन भी हो सकती है खरीदार

यह भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि टिकटॉक पर विज्ञापन देने वाली अहम कंपनी एमेजॉन भी इस ऐप को खरीद सकती है। टिकटॉक के एक पूर्व एंप्लॉयी का कहना था कि इस ऐप को खरीदने में एमेजॉन की भी दिलचस्पी हो सकती है। एमेजॉन ने हाल में टिकटॉक के साथ पार्नटरशिप का ऐलान किया है, ताकि यूजर्स को टिकटॉक पर एमेजॉन प्रोडक्ट्स खरीदने की अनुमति मिल सके।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 27, 2025 10:00 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।