Credit Cards

Gulmarg Fashion Show: डिजाइनर शिवान और नरेश ने गुलमर्ग फैशन शो विवाद के बाद मांगी माफी, उमर अब्दुल्ला ने तलब की रिपोर्ट

Gulmarg Fashion Show Row: जम्मू कश्मीर विधानसभा में सोमवार (10 मार्च) को सदस्यों ने गुलमर्ग फैशन शो विवाद के मुद्दे उठाए। इसके बाद विपक्ष तथा सत्ता पक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। रमजान के पवित्र महीने में शो आयोजित करने वाले फैशन डिज़ाइनर शिवान और नरेश ने इस कार्यक्रम के लिए माफी मांगी है

अपडेटेड Mar 10, 2025 पर 7:09 PM
Story continues below Advertisement
Gulmarg Fashion Show Row: मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी (फोटो- न्यूज 18)

Gulmarg Fashion Show Row: जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में विवादास्पद फैशन शो आयोजित करने वाले डिजाइनर शिवान भाटिया और नरेश कुकरेजा ने इस आयोजन के लिए माफी मांग ली है। फैशन शो में कथित अश्लीलता के लिए आलोचनाओं का सामना कर रहे डिजाइनर कहा है कि उनका किसी भी धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। दोनों ने एक बयान में माफी मांगते हुए कहा कि रमजान के पाक माह में उनके शो से यदि किसी को कोई ठेस पहुंची है तो इसके लिए वह खेद प्रकट करते हैं।

दिल्ली के डिजाइनर शिवान भाटिया और नरेश कुकरेजा ने अपने ब्रांड की 15वीं वर्षगांठ के अवसर पर 7 मार्च को अपना स्कीवियर (स्कीइंग के दौरान पहने जाने वाले ड्रेस) कलेक्शन पेश किया था। कश्मीर के प्रमुख मौलवी मीरवाइज उमर फारूक ने रविवार को सोशल मीडिया पोस्ट में फैशन शो को अपमानजनक बताया।

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी फारूक की पोस्ट पर संज्ञान लेते हुए कहा कि उन्होंने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। इस मामले को लेकर सोमवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विरोध प्रदर्शन भी किया गया।


आलोचना के बाद, शिवान और नरेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर माफी मांगी। उन्होंने बयान में कहा, "रमजाम के पाक माह में गुलमर्ग में हमारी हालिया शो से यदि किसी भी तरह की ठेस पहुंची है तो हमें खेद है। हमारा एकमात्र उद्देश्य किसी को अपमानित या किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाए बिना रचनात्मकता और स्कीइंग संबंधी परिधानों को प्रदर्शित करना था।"

बयान में आगे कहा गया है, "हम दिल से सभी संस्कृतियों और परंपराओं का सम्मान करते हैं और व्यक्त चिंताओं को स्वीकार करते हैं। हम किसी भी अनपेक्षित असुविधा के लिए ईमानदारी से माफी मांगते हैं और हमारे समुदाय से मिली प्रतिक्रिया की सराहना करते हैं।"

मीरवाइज उमर फारूक ने X पर पोस्ट कर कहा, "अपमानजनक! रमजान के पाक माह में गुलमर्ग में एक अश्लील फैशन शो आयोजित किया गया। इसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गए हैं, जिससे लोगों में रोष फैल गया है।" उन्होंने कहा, "यह घाटी में कैसे बर्दाश्त किया जा सकता है जो अपनी सूफी, संतों की संस्कृति और लोगों के गहरे धार्मिक नजरिए के लिए जानी जाती है? इसमें जो भी शामिल थे, तुरंत उनकी जवाबदेही तय की जानी चाहिए। पर्यटन को बढ़ावा देने के नाम पर इस तरह की अश्लीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।"

पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, "लोगों का गुस्सा पूरी तरह समझ में आता है। मैंने जो तस्वीरें देखी हैं वे स्थानीय संवेदनशीलता के प्रति पूरी तरह से उपेक्षा दर्शाती हैं और वह भी इस पाक माह के दौरान।" उन्होंने कहा, "मेरा कार्यालय स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है और मैंने अगले 24 घंटों के भीतर रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है। इस रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।"

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि इस कार्यक्रम के आयोजन में सरकार की कोई भूमिका नहीं है। सामाजिक कार्यकर्ता रजा मुजफ्फर भट ने इस आयोजन को कश्मीर के नैतिक, धार्मिक और नैतिक मूल्यों को धराशायी करने का प्रयास बताया।

उन्होंने X पर पोस्ट में सवाल उठाते हुए कहा, "रमजान के दौरान गुलमर्ग में इस नग्न फैशन शो की अनुमति किसने दी? पर्यटन विभाग, जीडीए के सीईओ क्या इस पर कुछ प्रकाश डालेंगे? आप हमारे नैतिक, सांस्कृतिक और धार्मिक मूल्यों को तबाह करने पर क्यों तुले हैं?"

सीएम ने मांगी रिपोर्ट

रमजान के महीने में पर्यटन स्थल गुलमर्ग में आयोजित फैशन शो की व्यापक आलोचना होने के बीच रविवार को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मामले को लेकर रिपोर्ट तलब की। मुख्यमंत्री ने कहा कि 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। अब्दुल्ला ने कहा, "लोगों में गुस्सा बिल्कुल समझ जा सकता है। मैंने जो तस्वीरें देखी हैं, उनमें स्थानीय संवेदनाओं के प्रति पूरी तरह से उपेक्षा दिखाई देती है और वह भी (रमजान के) इस पवित्र महीने के दौरान।"

सामाजिक कार्यकर्ता राजा मुजफ्फर भट ने इस कार्यक्रम को कश्मीर के नैतिक और धार्मिक मूल्यों को नष्ट करने का प्रयास बताया। जम्मू कश्मीर विधानसभा में सोमवार को सदस्यों ने कठुआ में नागरिकों की हत्या और गुलमर्ग फैशन शो विवाद सहित विभिन्न मुद्दे उठाए। इसके बाद विपक्ष तथा सत्ता पक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हो गई।

ये भी पढ़ें- Bihar Robbery Video: बिहार में फिल्मी स्टाइल में ₹25 करोड़ की लूट! तनिष्क शोरूम में दिन दहाड़े बंदूक की नोक पर गहने लूटे, दो बदमाशों को लगी गोली

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नेशनल कांफ्रेंस (NC), पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) और निर्दलीय दो सदस्य अपने स्थान पर खड़े हो गए। उन्होंने फैशन शो का मुद्दा उठाया। सदस्यों ने इसे अश्लील करार दिया और आरोप लगाया कि इससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। विधायकों ने रमजान के दौरान इस तरह के शो के आयोजन की जांच की मांग की।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।