Get App

The Exorcist: 51 साल पुरानी हॉरर फिल्म 'द एक्सॉर्सिस्ट' जिसे देख कई महीनों तक उड़ी रही लोगों की नींद, केवल 25 थिएटर्स में हुई थी रिलीज

The Exorcist: ‘द एक्सॉर्सिस्ट’ 1973 में केवल 25 थिएटर्स में रिलीज हुई थी, लेकिन यह दुनिया की सबसे डरावनी हॉरर फिल्मों में शुमार है। फिल्म ने 104 करोड़ के बजट से 3858 करोड़ की कमाई की और देखने के बाद कई लोगों को महीनों तक नींद नहीं आई।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Sep 16, 2025 पर 10:51 PM
The Exorcist: 51 साल पुरानी हॉरर फिल्म 'द एक्सॉर्सिस्ट' जिसे देख कई महीनों तक उड़ी रही लोगों की नींद, केवल 25 थिएटर्स में हुई थी रिलीज

हॉरर फिल्मों का मजा ही कुछ अलग होता है, लेकिन ऐसी फिल्मों में कुछ खास बात होती है जो दर्शकों के दिमाग और दिल में डर बैठा देती हैं। हॉरर-कॉमेडी फिल्मों के दौर में जहां खौफ के साथ हंसी-मजाक का भी मिश्रण होता है, वहीं ऐसी क्लासिक हॉरर फिल्मों की बात ही कुछ और है, जो पूरी तरह से डर पैदा करने के लिए जानी जाती हैं। 51 साल पुरानी 'द एक्सॉर्सिस्ट' ऐसी ही एक फिल्म है। इसे आज भी दुनिया की सबसे डरावनी फिल्मों में से एक माना जाता है।

1973 में रिलीज हुई इस फिल्म को लेकर कई तरह की बातें और कहानियां जुड़ी हुई हैं। यह स्टारिलैंड पीटर के नॉवेल "The Exorcist" पर आधारित है। फिल्म की कहानी एक मासूम लड़की के ऊपर बुरी आत्मा के कब्जे की है, जो उसकी मां को बेचैन कर देती है। अपनी बेटी को ठीक करने के लिए मां उसे पादरी के पास ले जाती है, जो उसकी आत्मा को मुक्त करता है। इस फिल्म के हर एक सीन में डर का ऐसा माहौल है कि दर्शक झकझोर जाते हैं।

फिल्म की शूटिंग के दौरान भी कई अजीब घटनाएं हुईं। सेट पर आग लगना और कुछ क्रू मेंबर्स की मौत जैसी घटनाओं ने इसे और भी रहस्यमय बना दिया। जब यह फिल्म थिएटर्स में रिलीज हुई तो कई दर्शकों को हार्ट अटैक तक आ गए। इस वजह से इसे कई देशों में बैन भी किया गया, जिनमें आयरलैंड, इंग्लैंड और स्कॉटलैंड शामिल हैं।

'द एक्सॉर्सिस्ट' की IMDb रेटिंग 8.2 है और यह अलग-अलग पॉपुलर हॉरर फिल्मों में से एक रही। खास बात यह रही कि इसके बावजूद यह फिल्म सिर्फ 25 थिएटर्स में रिलीज हुई थी लेकिन इतनी कम रिलीज के बावजूद इसने 104.96 करोड़ रुपये के बजट से लगभग 3,858.94 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें