मुंबई में सोमवार की शाम बॉलीवुड के लिए बेहद खास रही। दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म इक्कीस की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, और यह महज एक प्रीमियर नहीं बल्कि एक भावनात्मक जश्न था। फिल्म 1 जनवरी 2026 को रिलीज होने जा रही है, लेकिन उससे पहले इंडस्ट्री के बड़े सितारे इस स्क्रीनिंग में शामिल होकर धर्मेंद्र की विरासत को सलाम करते नजर आए।
रेड कार्पेट पर सलमान खान की एंट्री ने माहौल को और भी ग्लैमरस बना दिया। हाल ही में अपना 60वां जन्मदिन मनाने वाले सलमान ऑल-ब्लैक लुक में पहुंचे और कैमरों के सामने पोज देते दिखे। वहीं सदाबहार अदाकारा रेखा सुनहरी बॉर्डर वाली साड़ी में गजब की खूबसूरत लगीं। उनके बालों में गजरा ने उनकी अदा को और भी निखार दिया। वेटरन स्टार जीतेंद्र भी इस मौके पर मौजूद रहे, जिनकी मौजूदगी ने पुराने दौर की यादें ताजा कर दीं।
सबसे भावुक नजारा था देओल परिवार का। धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल और बॉबी देओल स्क्रीनिंग पर पहुंचे। सनी अपने पिता के पोस्टर के सामने खड़े होकर कैमरों के लिए मुस्कुराते दिखे, लेकिन उनकी आंखों में भावनाओं की चमक साफ झलक रही थी। बॉबी अपनी पत्नी तान्या और बेटे आर्यमान के साथ आए, जबकि कजिन अभय देओल भी परिवार का हिस्सा बनकर इस शाम में शामिल हुए।
फिल्म के निर्देशक श्रीराम राघवन और नए कलाकार अगस्त्या नंदा व सिमर भाटिया भी मौजूद रहे। यह वॉर ड्रामा धर्मेंद्र की आखिरी ऑन-स्क्रीन मौजूदगी है, और यही वजह है कि हर चेहरा इस शाम को यादगार बनाने में लगा था।
कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने स्क्रीनिंग के बाद सोशल मीडिया पर लिखा कि इक्कीस “दिल से बनी फिल्म है, जिसमें धर्मेंद्र की गरिमा और गहराई झलकती है। यह आखिरी फिल्म दिल तोड़ देती है, लेकिन साथ ही हमें एक अमूल्य तोहफा भी देती है।”
अगस्त्य नंदा की मां श्वेता बच्चन नंदा बेटे की डेब्यू फिल्म देखने आईं, तो लीड पेयर अगस्त्य और सिमर भाटिया ने कॉन्फिडेंट पोज दिए। यह प्रीमियर सिर्फ ग्लैमर नहीं, बल्कि धर्मेंद्र की अमर विरासत का जश्न था। आंसू, तालियां और दोस्ती भरी शाम के बाद 'इक्कीस' न्यू ईयर पर धमाल मचाने को तैयार है।