सोशल मीडिया आज के दौर में पहचान और किस्मत बदलने का सबसे बड़ा मंच बन चुका है। यहां हर दिन कोई न कोई वीडियो लोगों का ध्यान खींच ही लेता है। कभी हंसी से भरपूर क्लिप तो कभी टैलेंट से लबरेज परफॉर्मेंस, पल भर में वायरल हो जाती है। हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सामने आया, जिसने इंटरनेट की दुनिया में हलचल मचा दी। एक साधारण से लड़के ने फिल्म ‘कृष’ का गाना अपने अनोखे अंदाज में गाया और देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया। लोगों को उसका बेफिक्र अंदाज और मासूम आवाज इतनी पसंद आई कि वीडियो तेजी से शेयर होने लगा।
धीरे-धीरे इस वायरल क्लिप की गूंज बॉलीवुड तक पहुंच गई। आम यूजर्स से लेकर बड़े म्यूजिक प्लेटफॉर्म तक, हर कोई इस वीडियो की चर्चा करने लगा। ये एक बार फिर साबित करता है कि सोशल मीडिया में टैलेंट और किस्मत कब साथ आ जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता।
ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘कृष’ का गाना “दिल ना दिया” सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हुआ। झारखंड के रहने वाले लड़के ने इस गाने को अपने अलग अंदाज में प्रस्तुत किया और वीडियो तुरंत वायरल हो गया। इसे देखकर टी-सीरीज ने भी कदम उठाया और इस गाने का भोजपुरी रीमेक रिलीज कर दिया। टी-सीरीज ने इसे अपने प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, “ले बेटा कृष का गाना सुनेगा”।
वायरल वीडियो में नजर आने वाले लड़के का नाम पिंटू है। वो झारखंड के जमशेदपुर से हैं और सोशल मीडिया पर उनकी प्रोफाइल नाम ‘धूम’ से है। पिंटू के माता-पिता का नाम पार्वती और ओम प्रकाश है।
संघर्ष भरी जिंदगी से वायरल स्टार तक
पिंटू ने बचपन में कई कठिनाइयां देखीं। कम उम्र में ही उनके माता-पिता का देहांत हो गया और वो कचरा बीनकर अपना गुजारा कर रहे थे। लेकिन सोशल मीडिया पर उनके गाने का वीडियो वायरल होते ही उनकी जिंदगी बदल गई। अब पिंटू इंटरनेट स्टार बन चुके हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर खूब प्यार मिल रहा है।