Aamir Khan: खान परिवार में चल रही बड़ी उथल पुथल आमिर खान के भाई फैसल खान के लेटेस्ट इंटरव्यू के बाद जगजाहिर हो गई है। हाल में ही फैसल खान परिवार उन्हें पागल साबित करने और पॉलिक्टस का शिकार बनाने को लेकर कई खुलासे किए हैं। इसके बाद अब आमिर खान के परिवार ने उनके भाई फैसल द्वारा उनकी मां और परिवार के बारे में दिए गए गलत बयानों पर चिंता जाहिर करते हुए एक स्टेटमेंट जारी किया है।
आमिर खान के परिवार की तरफ से जारी स्टेटमेंट में कहा गया है कि हम फैसल द्वारा मां जीनत ताहिर हुसैन, अपनी बहन निखत हेगड़े और अपने भाई आमिर के बारे में दिए गए परेशान करने वाले और गलत बायनबाजी से काफी दुखी हैं। चूंकि यह पहली बार नहीं है, जब उन्होंने इन घटनाओं को गलत तरीके से दुनिया के सामने पेश किया है, इसलिए हमें लगता है कि अपने इरादे स्पष्ट करना और एक परिवार के रूप में अपनी एकजुटता की पुष्टि करना हमारे लिए जरूरी है।
यह बताना ज़रूरी है कि फैसल के बारे में हर फ़ैसला परिवार ने सामूहिक रूप से, कई डॉक्टरों से बात करने के बाद लिया गया था। वह दौर हमारे लिए प्यार, इमोशनल व मानसिक रूप से सबके अच्छे और फैसल के अच्छे के लिए लिया गया था। इसी वजह से, हमने अपने परिवार के लिए इस दर्दनाक दौर के बारे में सार्वजनिक रूप से बात करना कभी उचित नहीं समझा।
हम मीडिया से सहानुभूति रखने और किसी निजी मामले को अश्लील, भड़काऊ और आहत करने वाली गॉसिप्स में बदलने से बचने का आग्रह करते हैं। परिवार के सदस्य रीना दत्ता, जुनैद खान, इरा खान, फरहत दत्ता, राजीव दत्ता, किरण राव, संतोष हेगड़े, सहर हेगड़े, मंसूर खान, नुज़हत खान, इमरान खान, टीना फोंसेका, ज़ैन मैरी खान, पाब्लो खान।
बता दें कि हाल में ही अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में फैसल खान कई बड़े खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि भाई आमिर उन्हें हर महीने कुछ पैसे देते हैं। वह अभी मुंबई के पाली हिल इलाके में अपने एक फैमिली अपार्टमेंट रह रहे हैं। फैसल ने कहा कि उनके और आमिर के बीच दूरियों का कारण परिवार था। घरवालों ने कहा कि उन्हें सिजोफ्रेनिया हो गया है। वह पागल हैं और लोगों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। फैसलने कहा कि 'मैं अपने आप को देख रहा था कि यार मैं इस चक्रव्यूह से कैसे निकल पाऊंगा। मैं उसमें इतना उलझ गया था, क्योंकि सारी फैमिली मेरे खिलाफ हो चुकी थी। सब पागल समझने लगे थे। पापा घर की पॉलिटिक्स से बेहद दूर रहते थे। उनकी दूसरी शादी हो गई थी। मेरे पास उन तक पहुंचने के रास्ते भी नहीं थे। वहीं आमिर ने मुझे कैद कर दिया था 1 साल के लिए। मोबाइल ले लिया। बॉडीगार्ड मेरे रूम के बाहर, दवाइयां देने आते थे बस।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।