Upcoming Releases: इस हफ्ते OTT और थिएटर पर मचेगा धमाल, देखें आने वाली लेटेस्ट फिल्म-सीरीज की पूरी लिस्ट

Upcoming Releases: थिएटर और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होंगी, जिनका दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था। इस हफ्ते मनोरंजन के शौकीनों को थ्रिलर, रोमांस और कॉमेडी सहित हर तरह के मनोरंजन का भरपूर मज़ा मिलेगा।

अपडेटेड Sep 09, 2025 पर 4:33 PM
Story continues below Advertisement

सितंबर महीने का दूसरा हफ्ता मनोरंजन प्रेमियों के लिए खास होने वाला है। इस दौरान थिएटर और OTT दोनों प्लेटफॉर्म पर कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने जा रही हैं, जिनमें थ्रिलर, रोमांस, हॉरर और ड्रामा सभी की भरमार है।

इस सप्ताह लोकप्रिय सीरीज और फिल्मों की बहुप्रतीक्षित रिलीज होने वाली है। सबसे पहले ‘ओनली मर्डर्स इन बिल्डिंग’ का पांचवा सीजन रिलीज हो चुका है, जिसमें मर्डर मिस्ट्री के नए ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। इस सीरीज में सेलेना गोमेज और स्टीव मार्टिन जैसे बड़े कलाकार हैं, जो दर्शकों का मनोरंजन बढ़ाएंगे।

10 सितंबर को जियो हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है ‘सु फ्रॉम सो’ जो एक कन्नड़ भाषा की हॉरर कॉमेडी है। इसमें एक समुद्री गांव के अशोक नामक युवक की कहानी है जिस पर भूत का साया रहता है। इस फिल्म में कई ऐसे सीन हैं जो हंसाने के साथ साथ रोमांचित भी करेंगे।


11 सितंबर को दो बड़ी रिलीज आ रही हैं, एमेजॉन प्राइम वीडियो पर ‘द गर्लफ्रेंड’ और ‘कूली’। ‘द गर्लफ्रेंड’ एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है, जिसमें एक मां की जिंदगी में अचानक मची तकरार दिखाई जाएगी, जब उसका बेटा अपनी मैनिपुलेटिव गर्लफ्रेंड को घर लाता है। वहीं ‘कूली’ तमिल-हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होने वाला एक गैंगस्टर ड्रामा है, जिसमें रजनीकांत, श्रुति हासन समेत अन्य कलाकार नजर आएंगे।

नेटफ्लिक्स पर 11 सितंबर को ‘ब्यूटी इन ब्लैक’ का दूसरा सीजन रिलीज होगा। यह एक थ्रिलर ड्रामा है, जिसमें किम्मी के जीवन की कहानी आगे बढ़ेगी, जो डांसर से एम्पायर की कुलमाता बनती है।

सबसे खास है 12 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर आने वाली फिल्म ‘सैयारा’ जो पहले थिएटर में 18 जुलाई को रिलीज हुई थी और लोगों ने इसका खूब स्वागत किया। इसमें अहान पांडे और अनीत पड्डा लीड रोल में हैं, जो क्रिश और वाणी की रोमांटिक कहानी बताते हैं। वाणी अल्जाइमर बीमारी से जूझ रही है, जिसकी वजह से क्रिश को अपने म्यूजिक के सपने को दांव पर लगाना पड़ता है।

इसके साथ ही 12 सितंबर को थिएटर में ‘एक चतुर नार’ डार्क कॉमेडी रिलीज हो रही है, जिसमें कलाकारों के दमदार अभिनय और कहानी के ट्विस्ट दर्शकों को बांधे रखेंगे। इसके अलावा ‘लव इन वियतनाम’ नाम की क्रॉस कल्चर रोमांस फिल्म भी इस हफ्ते थिएटर में दर्शकों के सामने आएगी, जिसमें पंजाब की लड़की और वियतनाम के युवक की प्रेम कहानी दिखाई जाएगी।

इस हफ्ते मनोरंजन के लिहाज से दर्शकों के पास कई विकल्प होंगे, जो उन्हें सस्पेंस, रोमांस, ड्रामा और थ्रिलर के बेहतरीन मिश्रण से रूबरू कराएंगे।

Shradha Tulsyan

Shradha Tulsyan

First Published: Sep 09, 2025 4:33 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।