Aamir Khan: 'मैं हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं...', फैंस से इतना बड़ा झूठ बोल गए आमिर खान

Aamir Khan: हाल में ही आमिर खान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की हैं, जिसमें एक्टर ने अपने फैंस से हाथ जोड़कर माफी मांगी है। आखिर ऐसा क्या कर दिया एक्टर ने अगर आपके मन भी ये सवाल है, तो चलिए आपको पूरा माजरा बताते हैं।

अपडेटेड Jul 31, 2025 पर 10:55 AM
Story continues below Advertisement

Aamir Khan: बॉलीवुड में आमिर खान मिस्टर परफेक्शनिस्ट के तौर पर फेमस हैं। एक्टर हर काम बेहद करीने से करते हैं। आमिर खान हमेशा अपनी फिल्मों को लेकर जो ईमानदारी दिखाते हैं, उसकी लोग मिसाल देते हैं। हाल ही में उनकी फिल्म 'सितारे जमीन पर' 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसे लोगों का बहुत प्यार मिला। फिल्म ने रिलीज होते के साथ बॉक्स ऑफिस पर हिट हो गई। ऐसे में आमिर खान ने अपनी ही फिल्म की यूट्यूब रिलीज को लेकर फर्जी खबर देती, जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी पड़ी।

आमिर खान ने हाल में ही 'सितारे जमीन पर' के यूट्यूब रिलीज को लेकर बोले गए झूठ की माफी अपने फैंस से मांगी है। मुंबई में हाल में आयोजित की गई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने जानबूझकर यूट्यूब रिलीज की बात को सबसे छिपाया था, जिस पर आमिर ने अपनी गलती को मानते हुए हां कहा। उन्होंने कहा कि वो हमेशा थिएटर के करीब रहे हैं और वहीं से ही उनका फिल्मी सफर भी शुरु हुआ था। इसलिए वो सिनेमा हॉल को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते थे।

आमिर खान ने कहा- 'मैं हाथ जोड़कर सभी से माफी मांगता हूं, मैंने झूठ बोला क्योंकि मेरे पास और कोई ऑप्शन नहीं था। अगर मैं पहले ही बता देता कि फिल्म यूट्यूब पर आएगी, तो थिएटर में लोग फिल्म देखने नहीं जाते। मुझे फिल्म के थिएटर बिजनेस को भी बचाना था। मैं थिएटर के लिए सबसे वफादार हूं, मेरी जिंदगी सिनेमा से ही है। इसलिए मैंने हमेशा अपनी फिल्मों के थिएटर बिजनेस के बारे में पहले सोचता हूं। फिर भी मैं माफी मांगता हूं, क्योंकि मुझे झूठ बोलना पड़ा। वरना, इस फिल्म के लिए मेरे सपने पूरे नहीं हो पाते।


आमिर ने बताया कि फिल्म 'सितारे जमीन पर' 1 अगस्त 2025 से यूट्यूब पर लोग देख सकते हैं। वहीं दर्शक 100 रुपये देकर फिल्म देख पाएंगे। ये एक पे पर व्यू मॉडर होने वाली है, जिसमें आपको फिल्म के लिए अलग से भुगतान करना पड़ेगा। ये मॉडल उन्होंने इसलिए अपनाया है, ताकि फिल्म इंडस्ट्री में सिर्फ बड़े स्टार्स की फिल्में न बिकें , बल्कि नए कलाकारों और छोटे बजट में बनी फिल्मों को भी मौका मिल सके।

Vijay Sethupathi: यौन शोषण के आरोपों पर विजय सेतुपति की दो टूक, बोले- कुछ घटिया जलन रखने वाले...'

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Jul 31, 2025 10:55 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।